अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश, स्कूलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, स्कूल की मरम्मत स्थानीय स्रोतों या ग्राम पंचायत से

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय

सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों का सेफ्टी ऑडिट होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल सेफ्टी ऑडिट किए जाए। उन्होंने कहा है कि असुरक्षित भवन में प्रवेश न लिए जाएं। जर्जर हालत में स्कूल या चारदीवारी गिरने से ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिनसे जानमाल को नुकसान पहुंचता है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए तुरंत सेफ्टी ऑडिट करवाया जाए। जो स्कूल या चारदीवार जर्जर हो, वहां पढ़ाई न करवाई जाए। पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और उस स्कूल की मरम्मत स्थानीय स्रोतों या ग्राम पंचायत से करवाई जाए। यदि मरम्मत इनसे संभव न हो पा रही हो तो शासन को प्रस्ताव उपलब्ध करवाया जाए। यदि ऐसी कोई घटना घटती है तो खण्ड विकास अधिकारी और प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश, स्कूलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, स्कूल की मरम्मत स्थानीय स्रोतों या ग्राम पंचायत से Reviewed by ★★ on 11:00 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.