शासनादेश की खामी से बार-बार बदले भर्ती में नियम, सबसे बड़ी भर्ती ने बनाया नियमों को बदलने का रिकार्ड
शासनादेश की खामी से बार-बार बदले भर्ती में नियम, सबसे बड़ी भर्ती ने बनाया नियमों को बदलने का रिकार्ड।
प्रयागराज : योगी सरकार की 68500 शिक्षक भर्ती जहां पहली बार लिखित परीक्षा वाली सबसे बड़ी भर्ती है, वहीं यह भर्ती नियमों को बदलने का भी रिकॉर्ड बना रही है। खास बात यह है कि परीक्षा शुरू होने से पहले नियम बदलने का सिलसिला जो शुरू हुआ, वह अब तक जारी है।
कई ऐसे प्रावधान हुए, जो शासनादेश में नहीं है। दरअसल, नौ जनवरी को जारी शासनादेश में ही गड़बड़ियों की भरमार है, जिसे दुरुस्त करने को लगातार आदेश जारी हो रहे हैं, फिर भी व्यवस्था बेपटरी है।
शासनादेश में कॉपियों की स्क्रूटनी या फिर उनकी दोबारा जांच करने का प्रावधान ही नहीं है। शासन ने ही इसे तोड़कर पहले कॉपियों की स्क्रूटनी कराई और अब पुनमरूल्यांकन कराने के लिए 30751 से अधिक अभ्यर्थियों से आवेदन लिया है। इसमें चार तरह के मामलों दोबारा मूल्यांकन होगा।
No comments:
Post a Comment