72825 भर्ती में खाली रह गए 6010 पदों को भरने की मांग में दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से चार सप्ताह में मांगा जवाब



■  72825 भर्ती में खाली रह गए 6010 पदों को भरने की मांग में दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से चार सप्ताह में मांगा जवाब 
 

■  सरकार और एससीईआरटी आमने सामने, 72825 भर्ती में खाली रह गए 6010 पदों को भरने का मामला



प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 72825 सहायक अध्यापक भर्ती में खाली रह गए 6010 पदों को भरने की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। 


याची का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने खाली पदों को मेरिट से चयनित लोगों की नियुक्ति करके भरने का आदेश दिया है, लेकिन आदेश का पालन नहीं हो रहा है। सरकार कह रही है कि खाली पदों को 68 हजार अध्यापकों की भर्ती में शामिल करके भरा जाएगा, जबकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद ने हलफनामे में कहा है कि 6010 रिक्तियों को 68 हजार की भर्ती में शामिल नहीं किया गया है। 














72825 भर्ती में खाली रह गए 6010 पदों को भरने की मांग में दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से चार सप्ताह में मांगा जवाब Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.