इस वर्ष नही होंगे शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादले, शिक्षकों के तबादले सत्र की शुरुआत में करने पर काम शुरू, दिसम्बर तक जारी हो सकता है आदेश
लखनऊ |
इस वर्ष फिर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले नहीं होंगे। कारण यह है कि बीच सत्र में तबादले करने से पढ़ाई प्रभावित होगी। लिहाजा, राज्य सरकार ने सत्र की शुरुआत में ही तबादले करने का फैसला किया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव पर काम करना शुरू कर दिया है।
हालांकि इस वर्ष विभाग ने जून में ही अंतरजनपदीय तबादले का प्रस्ताव भेज दिया था लेकिन शासन पर अधिकारियों की लेटलतीफी से तबादले नहीं हो पाए। अब सत्र की शुरुआत में तबादले करने के लिए विभाग ने प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए आदेश इस वर्ष के अंत तक जारी होगा। वहीं तबादले कब किये जाएं इस पर विचार चल रहा है, क्योंकि सत्र की शुरुआत में छुट्टी न होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। लिहाजा अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं कि तबादले फरवरी-मार्च में कर दिए जाएं लेकिन कार्यभार ग्रहण अगले सत्र की शुरुआत यानी एक अप्रैल से ही करवाया जाए।
Reviewed by Ram krishna mishra
on
6:15 AM
Rating:


