बेसिक शिक्षा में महानिदेशक की तैनाती जल्द, अगली कैबिनेट बैठक में महानिदेशक के पद सृजन का प्रस्ताव जाएगा रखा
बेसिक शिक्षा में महानिदेशक की तैनाती जल्द, अगली कैबिनेट बैठक में महानिदेशक के पद सृजन का प्रस्ताव जाएगा रखा।
एक छतरी के नीचे आएंगे बेसिक शिक्षा के सभी निदेशालय
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में महानिदेशक बनाने की कवायद लगभग पूरी हो गई है। अगली कैबिनेट बैठक में महानिदेशक के पद सृजन का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसे वित्त, कार्मिक समेत अन्य विभागों से एनओसी प्राप्त हो गई है।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने कार्यभार संभालते ही महानिदेशक का पद सृजित करने की घोषणा की थी। उनका कहना था कि बेसिक शिक्षा में बेसिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील, साक्षरता, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद जैसे कई विभाग हैं लेकिन इनमें समन्वय का अभाव है। सूचनाओं को लेकर आदान-प्रदान में कोताही बरती जाती है। लिहाजा एक महानिदेशक की जरूरत महसूस की जा रही है। इस पद पर आईएएस अधिकारी को तैनात किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा में महानिदेशक की तैनाती जल्द, अगली कैबिनेट बैठक में महानिदेशक के पद सृजन का प्रस्ताव जाएगा रखा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:21 AM
Rating: