परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले 20 दिसम्बर से, 15 मार्च को जारी होगी तबादला सूची

● परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले 20 दिसम्बर से, 15 मार्च को जारी होगी तबादला सूची। 

● शिक्षकों का तीन व शिक्षिकाओं का एक साल की सेवा पर अंतर जिला तबादला

December 03, 2019  
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की अंतर जिला तबादला नीति जारी हो गई है। शासन ने इस बार बड़ा बदलाव किया है, तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पुरुष शिक्षक व मात्र एक वर्ष की सेवा पूरी करने वाली महिला शिक्षिकाएं आवेदन की हकदार होंगी। वहीं, दिव्यांग पुरुष व महिला शिक्षकों को सेवा अवधि से छूट दी गई है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष पांच वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पुरुष शिक्षक आवेदन कर सके थे। मनचाहे जिले में जाने के लिए 20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और तबादला सूची का प्रकाशन 15 मार्च 2020 को होगा।

बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से जारी तबादला नीति में कहा गया है कि सभी बीएसए रिक्तियों की सूचना बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को भेजेंगे, जिलेवार रिक्तियों का विवरण वेबसाइट पर दिया जाएगा। आवेदन करते समय पांच अलग-अलग जिलों का विकल्प अनिवार्य रूप से देना होगा। जिलों का दोहराव नहीं किया जाएगा। किसी भी जिले में स्वीकृत पदों के सापेक्ष 15 प्रतिशत सीमा तक तबादले होंगे। दिव्यांगता व असाध्य रोग के आधार पर किए गए आवेदन में एम्स, पीजीआइ या फिर सीएमओ का प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। तबादले शैक्षिक वर्ष में एक बार ही होंगे। पूरी प्रक्रिया रिक्तियों की उपलब्धता के अनुसार होगी। तबादला अधिकार के रूप में मान्य नहीं होगा। इसके लिए गुणवत्ता अंक भी तय किए गए हैं, नियुक्ति तारीख में समानता होने पर अधिक आयु वाले को वरीयता मिलेगी। संबंधित खबरें 14

’>>दिव्यांग पुरुष व महिला शिक्षकों को सेवा अवधि से छूट

’>>आवेदक को पांच जिलों का विकल्प देना अनिवार्य, रिक्तियों का ब्योरा जल्द

● सैनिक परिवार वालों को इच्छित तैनाती

ऐसे शिक्षक जिनके पति या पत्नी भारतीय सेना या अर्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं, उन्हें जिले व इच्छित ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जाएगा। शर्त यह है कि इसका लाभ मात्र एक बार ही मिलेगा। जिन शिक्षकों का पूर्व में अंतर जिला तबादला हो चुका है वे ऑनलाइन आवेदन के पात्र नहीं है लेकिन, यदि वे तबादला पाने में असफल रहे हैं तो आवेदन कर सकते हैं।






परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले 20 दिसम्बर से, 15 मार्च को जारी होगी तबादला सूची Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:51 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.