UPTET 2019 : परीक्षा परिणाम में भारी गिरावट, लगातार 3 वर्षों से यूपीटेट, सीटेट पास करने वाले भी हुए फेल

UPTET 2019 : परीक्षा परिणाम में भारी गिरावट, लगातार 3 वर्षों से यूपीटेट, सीटेट पास करने वाले भी हुए फेल

UPTET 2019 : एक दिन पहले ही रिजल्ट घोषित, प्राथमिक में 70 फीसदी और उच्च प्राथमिक में 89 फीसदी हुए फेल


यूपीटीईटी 2019 के दोनों वर्गों का रिजल्ट पिछले वर्ष के तुलना में गिरा है। प्राइमरी लेवल  का रिजल्ट पिछले वर्ष से 3.50 प्रतिशत  कम रहा, जबकि अपर प्राइमरी लेवल के रिजल्ट में 21.66 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 2018 की टीईटी के प्राइमरी लेवल में 33.24 प्रतिशत, जबकि अपर प्राइमरी लेवल में 33.12  प्रतिशत  अभ्यर्थी सफल हुए थे।
परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 5,73,322 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से 5,23,972 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।  टीईटी में पंजीकृत कुल 16,56,338 अभ्यर्थियों में से 15,15,065 (91.47 प्रतिशत) ने परीक्षा दी थी। • एनबीटी ब्यूरो, प्रयागराज

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। इसमें प्राथमिक स्तर पर 2,94,635 अभ्यर्थी (29.74%) तो उच्च प्राथमिक स्तर पर 60,068 अभ्यर्थियों (11.46%) को सफलता मिली। सचिव (परीक्षा नियामक प्राधिकारी) अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अभ्यर्थी शुक्रवार से नियामक की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। बता दें, इस परीक्षा के 64 प्रश्नों पर नियामक को 1034 आपत्तियां मिली थीं। इन आपत्तियों के निपटारे के बाद छह दिन पहले नियामक ने फाइनल आंसर-की जारी की थी।


UPTET 2019 : परीक्षा परिणाम में भारी गिरावट, लगातार 3 वर्षों से यूपीटेट, सीटेट पास करने वाले भी हुए फेल Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:48 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.