दूरदर्शन व आकाशवाणी पर अब सुबह शाम दो दो घण्टे की क्लास, स्कूल खुलने के बाद भी कार्यक्रम रहेंगे जारी, देखें शेड्यूल
दूरदर्शन व आकाशवाणी से शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू, देखें शेड्यूल।
दूरदर्शन व आकाशवाणी पर अब सुबह शाम दो दो घण्टे की क्लास, स्कूल खुलने के बाद भी कार्यक्रम रहेंगे जारी।
1.दूरदर्शन- (T V) के प्राइमरी चैनल डी0डी0 उ0 प्र0 पर आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 से प्रत्येक दिन प्रातः 11.30 से मिशन प्रेरणा की e -पाठशाला शुरू है ।
2.रेडियो- आकाशवाणी के प्राइमरी चैनेल MW 747 kHz पर आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 से प्रत्येक दिन समय प्रातः 11 बजे से e पाठशाला का प्रसारण किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रो में रेडियो,टेलीविजन लगभग सभी घरों में उपलब्ध है ।अतः आप सभी उक्त दोनों कार्यक्रमो को प्रसारित होने वाले समय के साथ सभी छात्र छात्राओं के अतिरिक्त सभी अभिभावको / माता पिता को भी सूचित कर दे ताकि वो अधिक से अधिक संख्या में देख व सुन कर e पाठशाला के शिक्षण से लाभान्वित हो सके।
दूरदर्शन व आकाशवाणी पर अब सुबह शाम दो दो घण्टे की क्लास, स्कूल खुलने के बाद भी कार्यक्रम रहेंगे जारी, देखें शेड्यूल
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:07 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment