ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों का जुटाएंगे डाटा, गूगल फॉर्म के जरिये ली जा रही जानकारी
ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों का जुटाएंगे डाटा, गूगल फॉर्म के जरिये ली जा रही जानकारी।
विभाग द्वारा भेजा जा रहा व्हाट्सप संदेश
वर्तमान में COVID-19 के कारण विद्यालय बंद हैं, इस दौरान बच्चे घर पर कुछ न कुछ सीखते रहें। इसके लिए शिक्षकों द्वारा वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से दो कार्यक्रम
1. आओ अंग्रेजी सीखें और
2.गतिविधि/खेल पोस्टर
बच्चों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे तथा रेडियो के माध्यम से प्रसारित दो कार्यक्रम
1.मीना की दुनिया और
2.फुल ऑन निक्की
बच्चों को देखने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए थे।
उक्त से संबंधित निम्नलिखित सूचनाएं नीचे दिए लिंक के माध्यम से तत्काल submit करें।
1. ब्लॉक में कक्षा 1से 8 तक कुल बच्चों कि संख्या
2. "गतिविधि/खेल पोस्टर" एवं "आओ अंग्रेजी सीखें" से लाभान्वित हो रहे बच्चों की संख्या
3. "मीना की दुनिया" और "फुल ऑन निक्की" से लाभान्वित हो रहे बच्चों की संख्या
4. ऐसे शिक्षकों की संख्या जो उक्त कार्यक्रमों को बच्चों के साथ साझा कर संचालित कर पा रहे हैं
5. घर पर पढ़ाई के लिए कौन सा माध्यम आपको अधिक प्रभावशाली लगा? समाचार पत्र/टीवी/आल इंडिया रेडियो/एफएम चैनल/वॉट्सएप
ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों का जुटाएंगे डाटा, गूगल फॉर्म के जरिये ली जा रही जानकारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:31 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment