पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु शासनादेश जारी, 15, 16 व 17 फरवरी तक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश

पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु शासनादेश जारी, 15, 16 व 17 फरवरी तक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश।

17 फरवरी तक पूरी करनी होगी परिषदीय शिक्षकों के म्यूच्यूअल अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया, आदेश जारी। 

आठ हजार बेसिक  शिक्षकों को पारस्परिक अंतर्जनपदीय तबादले का लाभ मिलेगा

लखनऊ। सरकार ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के पारस्परिक अंतर्जनपदीय तबादले की अनुमति दे दी है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा को 15, 16 व 17 फरवरी के बीच शिक्षकों के तबादले की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि तमाम शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा के यहां अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन शासन से अनुमति न मिलने की वजह से यह मामला अटका हुआ था। इस संबंध में महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने शासन से अंतर्जनपदीय तबादले के संबंध में अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था इस आधार पर अपर मुख्य सचिव ने तीन दिन के भीतर तबादले की अनुमति देते हुए इससे संबंधित सभी आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि जिन अध्यापकों ऑनलाइन आवेदन दिया है, उनका पारस्परिक अंतर्जनपदीय तबादला निर्धारित तीन दिन में पूरा कर लिया जाए। साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि तबादले की पूरी प्रक्रिया एनआईसी के माध्यम से संपन्न किया जाए और स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की कार्यवाही भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया जाए।




लखनऊ : शासन ने शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के पारस्परिक अंतर जिला तबादले 15, 16 व 17 फरवरी के बीच पूरा करने का निर्देश दिया है।

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने शुक्रवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। पारस्परिक अंतर जिला तबादलों के लिए बेसिक शिक्षा परिषद को तकरीबन चार हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इस आधार पर तकरीबन आठ हजार शिक्षकों का पारस्परिक अंतर जिला तबादला हो सकेगा। शासनादेश में कहा गया कि पारस्परिक अंतर जिला तबादलों की प्रक्रिया नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के जरिए संपन्न की जाए।
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु शासनादेश जारी, 15, 16 व 17 फरवरी तक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:25 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.