यूपी : 4868 बेसिक शिक्षकों के हुए परस्पर तबादले, तबादला सूची जारी होने की खबर

यूपी : 4868 बेसिक शिक्षकों के हुए परस्पर तबादले, तबादला सूची  जारी होने की खबर


म्यूच्यूअल अंतर्जनपदीय : 5074 के सापेक्ष 2434 आवेदन यानी 4868 शिक्षकों को अंतर जिला तबादले का लाभ, जिलों से रिलीव व ज्वाइन करने के संबंध में आदेश अलग से होंगे जारी


परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की पारस्परिक अंतरजिला तबादले की सौगात मिली हैं। प्रदेश के कुल 4868 शिक्षक मनचाहे जिले में तैनाती पा सकेंगे। परिषद ने एनआइसी को तबादला सूची भेज दै है, जल्द ही वह जारी हो जाएगी।

शासन ने दो दिसंबर, 2019 को जारी अंतर जिला तबादला आदेश में पहली बार शिक्षकों को दो अवसर दिए थे। पहला रिक्त पद के सापेक्ष और दूसरा पारस्परिक। इसमें एक संवर्ग के वे शिक्षक जो अलग जिला में कार्यरत हैं आपसी सहमति से वे एक-दूसरे जिले और उसी स्कूल में तबादला किया गया है।  दोनों की ऑनलाइन आवेदन करना पड़ा था। पहली 21695 शिक्षकों की सूची जारी हो चुकी है और शिक्षक संबंधित जिलों में नियुक्त हो चुके हैं, जबकि पारस्परिक तबादला सूची बुधवार को जारी हुई है। 

परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पारस्परिक अंतर जिला तबादले के लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। एनआइसी की वेबसाइट पर 9641 शिक्षकों ने पंजीकरण कराया था। बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने आवेदन की जांच की तो 5074 के आवेदन ठीक निकले और 4567 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। सत्यापित 5074 आवेदनों के सापेक्ष 2434 की यानी 4868 को अंतर जिला तबादले का लाभ दिया गया है, उनकी सूची वेबसाइट पर प्रकाशित कराई जा रही है। शिक्षकों के संबंधित जिलों से रिलीव व ज्वाइन करने के संबंध में अलग से आदेश जारी होंगे।


बेसिक शिक्षा परिषद के 4868 सहायक अध्यापकों के परस्पर तबादले  किए गए हैं। परिषद की ओर से बुधवार शाम तबादला सूची वेबसाइट पर जारी की। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि परस्पर तबादलों के लिए 9641 सहायक अध्यापकों ने आवेदन किया था। 



आवेदन पत्रों की जांच के बाद 5074 आवेदन पत्रों का सत्यापन हुआ और 4567 आवेदन निरस्त किए गए। उन्होंने बताया कि 5074 सत्यापित आवेदन पत्रों में से 4868 सहायक अध्यापकों के (2434 पारस्परिक तबादले) परस्पर तबादले की सूची वेबसाइट पर जारी की है।


यूपी : 4868 बेसिक शिक्षकों के हुए परस्पर तबादले, तबादला सूची जारी होने की खबर Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 12:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.