30 अप्रैल तक कक्षा 8 तक के विद्यालय शिक्षण कार्य हेतु बन्द किये जाने सम्बन्धी आदेश जारी
30 अप्रैल तक कक्षा 8 तक के विद्यालय शिक्षण कार्य हेतु बन्द किये जाने सम्बन्धी आदेश जारी।
पहली से बारहवीं तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 तक बंद
प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकेंगी। आवश्यकता के हिसाब से शिक्षकों व अन्य स्टाफ को बुलाया जा सकेगा।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम से जुड़ी कार्यवाही की समीक्षा के लिए आयोजित टीम 11 की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का शासनादेश जारी कर दिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं हो सकेंगे। यदि विद्यालय में कोई प्रशासकीय कार्य कराया जाना है तो कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के तहत कराया जाएगा। जिन स्कूलों में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं चल रही हैं, वे खुले रहेंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि 28 अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में होने वाले असेस्मेंट भी नहीं होंगे।
30 अप्रैल तक कक्षा 8 तक के विद्यालय शिक्षण कार्य हेतु बन्द किये जाने सम्बन्धी आदेश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
4:40 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment