बीएड के लिए 5.91 लाख ने किया ऑनलाइन आवेदन, 04 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन
बीएड के लिए 5.91 लाख ने किया ऑनलाइन आवेदन, 04 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन
लखनऊ : संयुक्त बीड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विलंब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन का मौका बुधवार रात 12 बजे खत्म हो गया। इस बार 7,32,474 पंजीकरण के सापेक्ष 5,91,252 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह आंकड़े भी पिछले साल की अपेक्षा 41,252 अधिक हैं। आवेदन के बाद अब गुरुवार से अभ्यर्थियों को आनलाइन सिस्टम से आवेदन में संशोधन करने का मौका दिया गया है। इसकी समय सीमा चार अप्रैल तक रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी सिर्फ वर्ग, लिंग, भारांक तथा परीक्षा केंद्र में संशोधन कर सकेंगे।
बीएड कालेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है। इसके लिए बीते फरवरी से आनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे। 31 मार्च लेट फीस के साथ मौका दिया गया था। बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि बुधवार रात तक 5,91,252 अभ्यर्थियों के आवेदन पूरे हो गए। अब एक से चार अप्रैल तक अभ्यर्थी कुछ त्रुटियों को संशोधित कर सकते हैं। संशोधित आवेदन पत्र के प्रिंटआउट की मूलप्रति एवं छायाप्रति, उसकी पंजीकरण संख्या भविष्य के लिए अपने पास अवश्य सुरक्षित रखनी होगी।
तीन वर्ष में बीएड आवेदन की स्थिति
वर्ष रजिस्ट्रेशन आवेदन विवि
वर्ष 2019 : 6,10,000 6,09,209 रुहेलखंड विवि
वर्ष 2020 : 5,50,000 4,31,904 लविवि
वर्ष 2021 : 7,32,474 5,91,252 लविवि
बीएड के लिए 5.91 लाख ने किया ऑनलाइन आवेदन, 04 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन में संशोधन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:47 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment