एडेड जूनियर हाई स्कूल चयन भर्ती परीक्षा अग्रिम आदेश तक स्थगित

पंचायत चुनाव के कारण एडेड जूनियर हाई स्कूल चयन भर्ती परीक्षा अग्रिम आदेश तक स्थगित।

पंचायत चुनाव की वजह से शासन ने टाली 18 अप्रैल की एडेड भर्ती परीक्षा

अब मई में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले या खत्म होते ही होगा इम्तिहान

प्रयागराज : एडेड जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए 18 अप्रैल को प्रस्तावित लिखित परीक्षा स्थगित हो गई है। इसके अब अगले महीने मई में होने की संभावना है। दरअसल ठीक अगले दिन 19 अप्रैल को कई जिलों में पंचायत चुनाव का मतदान होना है। इसे देखते हुए परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है। विशेष सचिव आरवी सिंह ने परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है।


यूपी बोर्ड परीक्षा का नया कार्यक्रम अभी घोषित नहीं है, इसीलिए भर्ती परीक्षा की भी नई तारीख घोषित नहीं हुई है। हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं से पहले या फिर ठीक बाद यह इम्तिहान कराया जाएगा। प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल की शिक्षक भर्ती में प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित 1894 पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है। इसके लिए करीब 3.35 लाख अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन किया है। इसकी लिखित परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर 18 अप्रैल को प्रस्तावित थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के प्रस्ताव पर शासन ने परीक्षा टाल दी है।
एडेड जूनियर हाई स्कूल चयन भर्ती परीक्षा अग्रिम आदेश तक स्थगित Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:23 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.