जनपद / मण्डल में 07 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लगभग 200 खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरण हेतु विकल्प प्रस्तुत करने का आदेश जारी, बीईओ सूची देखें
जनपद / मण्डल में 07 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लगभग 200 खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरण हेतु विकल्प प्रस्तुत करने का आदेश जारी, बीईओ सूची देखें।
लंबे समय से जनपद / मण्डल में जमे खंड शिक्षा अधिकारियों से तबादले के लिए मांगा गया विकल्प
जमे जमाये बीईओ को विभाग हटाने के लिए तत्पर, पोर्टल पर आज तक भरे जाएंगे बीईओ तबादला विकल्प
लखनऊ : लंबे समय से एक ही विकासखंड में जमे खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को हटना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग की आधी-अधूरी तैयारी की वजह से वे पांच जुलाई तक विकल्प नहीं भर सके, क्योंकि पोर्टल ठीक तरह से चला ही नहीं, अब वे सात जुलाई तक पांच विकासखंडों का विकल्प दे सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही तबादला सूची जारी होगी।
प्रदेश में 826 विकासखंड हैं, लेकिन खंड शिक्षाधिकारियों की तादाद 1031 है, क्योंकि महानगर व अन्य कार्यालयों में भी उनकी तैनाती है। बेसिक शिक्षा विभाग लंबे समय से विकासखंड में कार्यरत बीईओ का अन्य जिलों में तबादला कर रहा है। ऐसे अफसरों की सूची जारी करके उन्हें पांच ब्लाकों का विकल्प देने को कहा गया है।
पांच जुलाई तक विकल्प देने में पहले पेच फंसा कि सभी बीईओ की इस पर लागिन नहीं है, बाद में उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल के माध्यम से प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया। इसमें पोर्टल ही नहीं चला। इस पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने विकल्प देने की मियाद बढ़ाकर सात जुलाई कर दी है।
शिक्षा निदेशक (बेसिक) डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने स्थानान्तरण नीति में आने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) से पांच जिलों का विकल्प मांगा है। यह विकल्प उन्हें पांच जुलाई की रात्रि 12 बजे तक अनिवार्य रूप से देना है।
स्थानान्तरण नीति के तहत आने वाले बीईओ की सूची बना ली गई है। चिह्नित बीईओ को विकल्प पत्र प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध डीसीएफ के माध्यम से उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है। सूची में ऐसे बीईओ को शामिल किया गया है जो जिले या मंडल में सात वर्ष से अधिक समय से तैनात हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्थानांतरण हेतु विकल्प पत्र भरने की समय सीमा बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी
जनपद / मण्डल में 07 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लगभग 200 खण्ड शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरण हेतु विकल्प प्रस्तुत करने का आदेश जारी, बीईओ सूची देखें
Reviewed by sankalp gupta
on
4:43 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment