परिषदीय विद्यालयों में 1-30 तक की छात्रसंख्या पर कंपोजिट ग्रांट में कटौती, अब 10000₹ देने का PAB बैठक में प्रस्ताव
परिषदीय विद्यालयों में 1-30 तक की छात्रसंख्या पर कंपोजिट ग्रांट में कटौती, अब 10000₹ देने का PAB बैठक में प्रस्ताव।
कम्पोजिट ग्रांट में कुछ श्रेणियों में हुआ फेरबदल, 30 से कम छात्र संख्या तो अब मिलेगा 25 हजार के बजाय 10 हजार की कंपोजिट ग्रांट
स्कूलों की छोटी-मोटी जरूरतों के लिए दी जाने वाली कम्पोजिट ग्रांट की श्रेणियों में फेरबदल किया गया है। पहले एक से 15 छात्र संख्या तक 12500 और 16 से 100 छात्र संख्या तक 25000 रुपये की ग्रांट दी जा रही थी लेकिन इस बार एक से 30 छात्र संख्या तक 10 हजार रुपये और 30 से 100 छात्र संख्या तक 25 हजार रुपये की ग्रांट दी गई है। बाकी श्रेणियां पहले जैसी ही रखी गई हैं और इस मद में 1.25 लाख रुपये तक की ग्रांट दी जाती है।
परिषदीय विद्यालयों में 1-30 तक की छात्रसंख्या पर कंपोजिट ग्रांट में कटौती, अब 10000₹ देने का PAB बैठक में प्रस्ताव
Reviewed by sankalp gupta
on
6:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment