68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन संबंधी आवेदन लिंक एक्टिव, 02 से 05 अप्रैल के मध्य कर सकेंगे आवेदन, आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देखें
68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन संबंधी आवेदन लिंक एक्टिव, 02 से 05 अप्रैल के मध्य कर सकेंगे आवेदन, आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देखें
68500 MRC : एमआरसी अभ्यर्थियों से जिला आवंटन को मांगे गए आवेदन, तैनाती में विसंगति से पैदा हुआ था विवाद
🆕 Update
माननीय उच्च न्यायालय में योजित विशेष अपील संख्या-274/2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 14.09.2021 के आदेशानुपालन में ऐसे याचीगण जिनके द्वारा आवेदन पत्र भरने में डाटा नाट फाउन्ड प्रदर्शित हो रहा है ऐसे अभ्यर्थी रिट याचिका अथवा विशेष अपील की प्रथम पृष्ठ एवं जिस पृष्ठ पर याची का नाम वादी के रूप में अंकित हो तथा पूर्व में उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदन की प्राप्ति अथवा रजिस्ट्री की छायाप्रति सहित अपना प्रत्यावेदन व्हाट्सएप नम्बर-8005379280 पर दिनांक 04.04.2022 के मध्यान्ह 12 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र पूर्ण किये जाने की तिथि दिनांक 05.04.2022 तक बढ़ायी जा रही है।
प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के अभ्यर्थियों की तीन साल की कानूनी लड़ाई के बाद मनपसंद जिले में तैनाती का रास्ता खुल गया। हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को वेबसाइट www.upbasic.upsdc.gov.in खोल दी, जिस पर एमआरसी अभ्यर्थी चार अप्रैल तक पसंद के जिले का विकल्प भर सकते हैं।
उन्हीं अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जो हाईकोर्ट के 14 सितंबर के आदेश से आच्छादित हैं। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकालकर रख लें। आवेदन करने में यदि कोई कठिनाई हो तो हेल्पलाइन नंबर 0532-4068926 पर संपर्क करें। इससे दो हजार से अधिक परिषदीय शिक्षकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
तैनाती में विसंगति से पैदा हुआ विवाद : 68500 शिक्षक भर्ती के चयनितों को पांच सितंबर 2018 को नियुक्ति पत्र दिया गया था। पहली सूची में चयनित आरक्षित अभ्यर्थियों को दूर-दराज तैनाती दे दी गई थी जबकि दूसरी सूची में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को गृह जनपद या पसंद के जिले में तैनाती दी गई। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने केस किया था।
68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन संबंधी विज्ञप्ति हुई जारी, 02 से 05 अप्रैल के मध्य लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, देखें विज्ञप्ति।
STEP 1 | आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश (ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगी) | |
STEP 2 | आवेदन करें | अंतिम तिथि 05/04/2022 |
STEP 3 | अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें | अंतिम तिथि 05/04/2022 |
HELPLINE:-05324068926 |
68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन संबंधी आवेदन लिंक एक्टिव, 02 से 05 अप्रैल के मध्य कर सकेंगे आवेदन, आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देखें
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment