प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय तृतीय ’’ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला’’ आयोजित किये जाने विषयक
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय तृतीय ’’ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला’’ आयोजित किये जाने विषयक।
20 मार्च से 27 मार्च के मध्य आयोजित ECCE कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्री जानेंगी बच्चों को विषय से कैसे जोड़ें, प्री- प्राइमरी में अंकज्ञान और भाषाज्ञान पर रहेगा जोर
नई शिक्षा नीति के तहत प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि इसीसीई अर्थात अर्लियर चाइल्ड केयर एजुकेशन की तृतीय कार्यशाला का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाना है। यह कार्यशाला 20 मार्च से 27 मार्च तक होगी। पूर्व में इसका आयोजन चार मार्च को होना था।
कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को बताया जाएगा कि वह किस तरह से बच्चों को विषय से खेल खेल में जोड़ें। पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया जाएगा। आनलाइन होने वाले इस आयोजन में जूम एप के जरिए सभी को जोड़ा जाएगा।
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय तृतीय ’’ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला’’ आयोजित किये जाने विषयक
Reviewed by sankalp gupta
on
6:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment