11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ने का निर्देश, बेसिक शिक्षा मंत्री पत्र जारी कर किया आह्वान, देखें पत्र

बेसिक शिक्षा मंत्री ने लिखा पत्र, 11 से 17 अगस्त तक हर घर फहराए तिरंगा

11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ने का निर्देश, बेसिक शिक्षा मंत्री पत्र जारी कर किया आह्वान, देखें पत्र 



लखनऊ : देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराया जाना है। शहर से लेकर गांवों तक बच्चे भी आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इसे पूरे उत्साह से मनाएं और बच्चों व अभिभावकों को प्रेरित करें।


मंत्री ने पत्र में लिखा है कि सरकार ने 11 से 17 अगस्त के तक 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। सभी अपने विद्यालय में अनिवार्य रूप से हर दिन झंडा फहराने की व्यवस्था करें। 


विद्यालय के निकट गांव / बस्ती में झंडा गीत व अन्य देशभक्ति के गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाए, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं अनिवार्य रूप से शामिल हों। विद्यालय में अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित करके सभी को जानकारी दी जाए। 


छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को अपने घर में अनिवार्य रूप से झंडा फहराने के लिए प्रेरित भी करें। हर विद्यालय में राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित वाद-विवाद, निबंध लेखन, पेंटिंग, पोस्टर, काव्य पाठ, क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराएं।
11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ने का निर्देश, बेसिक शिक्षा मंत्री पत्र जारी कर किया आह्वान, देखें पत्र Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:11 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.