निरीक्षण का साप्ताहिक विशेष अभियान आज से फिर, देखें आदेश
निरीक्षण का साप्ताहिक विशेष अभियान आज से फिर, देखें आदेश
दो सप्ताह चले निरीक्षण अभियान में 7500 शिक्षक स्कूलों में नहीं मिले
विद्यालयों का नियमित निरीक्षण नहीं, बड़ी संख्या में गायब रहे शिक्षक
लखनऊ : सख्ती के बाद भी परिषदीय विद्यालयों से शिक्षक गायब मिल रहे हैं। विशेष अभियान के दूसरे चरण में 3599 शिक्षक विभिन्न विद्यालयों से अनुपस्थित मिले हैं, पहले चरण में 3901 शिक्षक सहित अब तक कुल 7500 शिक्षक नदारद मिले हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण का विशेष अभियान सोमवार से शुरू करने का आदेश दिया है। और छह अगस्त को सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन दुरुस्त करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष जोर दे रहा है। पिछले दिनों विद्यालयों का खुलने व बंद होने का समय बदलने के साथ ही स्कूलों के निरीक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों को सुबह छह बजे कार्यालय बुलाकर एक ही विकासखंड में भेजकर विद्यालय आवंटित करके चार बिंदुओं पर जांच करा रहे हैं। इसमें जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर नामित अधिकारियों से निरीक्षण होना है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण के सार्थक परिणाम आए हैं लेकिन अब भी जिलों में काफी संख्या में शिक्षक लगातार अनुपस्थित मिल रहे हैं। यह स्थिति स्वीकार करने योग्य नहीं है इससे यह भी साफ होता है कि जिलास्तर पर अब तक नियमित निरीक्षण नहीं होते रहे हैं।
उन्होंने फिर निर्देश दिया है कि विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण का विशेष अभियान एक से छह अगस्त तक जारी रहेगा। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक प्रतिदिन निरीक्षण की समीक्षा करके उसे तय प्रारूप पर भेजें और छह अगस्त को शाम पांच बजे तक अनिवार्य रूप से सप्ताह भर की रिपोर्ट ईमेल पर उपलब्ध कराएं।
निरीक्षण का साप्ताहिक विशेष अभियान आज से फिर, देखें आदेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment