कई जनपदों में नए BSA की तैनाती, देखें आदेश
बेसिक शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया जारी , छह जिलों में नए बीएसए की तैनाती
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रयागराज, अंबेडकरनगर, भदोही समेत आधा दर्जन जिलों में शुक्रवार को नए बीएसए की तैनाती की है। जबकि लखनऊ, गोरखपुर समेत कई जिलों में अब भी बीएसए का इंतजार है। फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया जारी है।
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार के अनुसार सहायक उप शिक्षा निदेशक राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के अनिल कुमार को प्रयागराज का बीएसए बनाया गया है। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा के प्रधानाचार्य शैलेष कुमार पटेल को अंबेडकरनगर का बीएसए, राजकीय इंटर कॉलेज सांडा सीतापुर के प्रधानाचार्य शैलेष कुमार पांडेय को उन्नाव का बीएसए, डायट हाथरस के वरिष्ठ प्रवक्ता विश्वनाथ प्रताप सिंह सिंह को फर्रुखाबाद का बीएसए बनाया गया है।
इसी क्रम में डायट बलिया के वरिष्ठ प्रवक्ता शिवम पांडेय को भदोही का बीएसए, हापुड़ की प्रभारी डीआईओएस विनीता को बरेली का बीएसए बनाया गया है। उन्होंने समूह ख के इन सभी शिक्षा अधिकारियों को नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
कई जनपदों में नए BSA की तैनाती, देखें आदेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:26 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment