विगत 03 वर्षों में निलम्बित अध्यापकों के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये जाने विषयक।
तीन वर्ष में निलंबित हो चुके शिक्षकों की चार महीनों से मांगी जा रही रिपोर्ट, 4 जिलों को छोड़ अन्य ने किया अनसुना
प्रयागराज । जिलों में पिछले तीन सालों के अंदर निलंबित हो चुके शिक्षकों की सूचना सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए से मांगी गई है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की तरफ से रविवार को निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि जिलों के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पिछले तीन सालों में निलंबित अध्यापकों के संबंध में सूचना निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए पहले भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन सिर्फ चार जिलों गाजियाबाद, आंबेडकरनगर, हमीरपुर और सहारनपुर से ही रिपोर्ट भेजी गई । अन्य जनपदों से रिपोर्ट नहीं भेजी गई।
विगत 03 वर्षों में निलम्बित अध्यापकों के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये जाने विषयक।
विगत 03 वर्षों में निलम्बित अध्यापकों के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये जाने विषयक।
शिक्षकों के निलंबन की होगी जांच, जिलों से मांगा गया ब्योरा
No comments:
Post a Comment