विद्यालयों में "International Year of Millets" मनाये जाने एवं छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों व समुदाय को मोटे अनाज के महत्व के विषय में जागरूक करने हेतु गतिविधियों के निर्देश
मिड-डे मील में मोटे अनाज से तैयार व्यंजन दिए जाने की तैयारी, समुदाय को जागरूक करने हेतु स्कूलों में गतिविधियों के निर्देश
मोटा अनाज (मिलेट्स) स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। सरकार की ओर से भी लोगों को मोटे अनाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को भी मोटे अनाज से तैयार हुए व्यंजन दिए जाएंगे। नए शैक्षणिक सत्र में इसे लागू किया जाएगा।
वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील (मध्यान्ह भोजन योजना) के मेन्यू में मोटे अनाज का भोजन शामिल करने को कहा है। उनकी ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सप्ताह में एक दिन मोटे अनाज का भोजन मिड-डे मील के तहत दिए जाने का प्रस्ताव किया है। अब परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को सप्ताह में एक दिन मिडे-डे मील के तहत मोटे अनाज का भोजन परोसा जाएगा। पौष्टिकता में भरपूर मोटे अनाज को फिर से खाने की आदत डालने के लिए यह पहल की जा रही है।
विद्यालयों में "International Year of Millets" मनाये जाने एवं छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों व समुदाय को मोटे अनाज के महत्व के विषय में जागरूक करने हेतु गतिविधियों के निर्देश
उपर्युक्त विषयक प्राधिकरण के पत्र संख्या म०भो० प्रा० / सी०- 1900 / 2022-23 दिनांक 06.10.2022 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से "International Year of Millets" मनाए जाने के क्रम में विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं।
उक्त के क्रम में पुनः संयुक्त सचिव (ईई.), स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के पत्र संख्या-4-5 / 2022 पीएम पोषण 1-1 ( ईई. 5) दिनांक 23 जनवरी, 2023 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा "International Year of Millets" मनाए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों व समुदाय को मोटे अनाज के महत्व के विषय में जागरूक किया जाए तथा छात्रों द्वारा मोटा अनाज के महत्व से संबंधित स्केच / पेन्टिंग आदि तैयार कर उसके साथ सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया अथवा MoE के सोशल मीडिया हैन्डल पर पोस्ट किया जाए।
अतः अपेक्षित है कि "International Year of Millets" कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु विद्यालय स्तर पर गतिविधियों का आयोजन कराते हुए समुदाय को मोटा अनाज ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया जाए।
विद्यालयों में "International Year of Millets" मनाये जाने एवं छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों व समुदाय को मोटे अनाज के महत्व के विषय में जागरूक करने हेतु गतिविधियों के निर्देश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:14 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment