DPEd प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2022 में चयन हेतु शारीरिक दक्षता मापन कराये जाने हेतु विज्ञप्ति जारी
DPEd प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2022 में चयन हेतु शारीरिक दक्षता मापन कराये जाने हेतु विज्ञप्ति जारी
विज्ञप्ति
डी०पी०एड० प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2022 में चयन हेतु शारीरिक दक्षता मापन कराये जाने हेतु
डी ०पी०एड० प्रशिक्षण हेतु निर्गत शासनादेश 1448/15-11-14 दिनांक 22.10.2014 में दिये गये निर्देश के अनुपालन में कार्यालय की विज्ञप्ति दिनांक 31.10.2022 द्वारा डी०पी०एड० प्रशिक्षण 2022 हेतु ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। डी०पी०एड० प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु शासनादेश दिनांक 22.10.2014 के बिन्दु 5 एवं 6 में दिये गये निर्देश के अनुपालन में ऑन लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये प्रशिक्षण संस्थान के विकल्प के आधार पर मेरिट वरिष्ठताक्रम में शारीरिक दक्षता मापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची वर्गवार / श्रेणीवार वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। अभ्यर्थी उक्त सूची का अवलोकन विभागीय वेबसाइट https://entdata.co.in पर कर सकते हैं।
उक्त सूची में चयनित पुरुष अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता मापन एवं साक्षात्कार डॉ० भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालयी क्रीडा संस्थान, उ०प्र० स्टेडियम, अयोध्या में एवं महिला अभ्यर्थियों की राजकीय महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय, प्रयागराज में दिनांक 10.03.2023 से 12.03.2023 तक सम्पादित होगी। उक्त निर्धारित तिथि में अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता मापन एवं साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है उक्त तिथि के उपरान्त शारीरिक दक्षता मापन व साक्षात्कार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन अविचारणीय होंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय अभ्यर्थी को अभिलेखीय जाँच हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रति, ऑन लाइन फीस पेमेंट की रसीद, सभी मूल अभिलेख (अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र, विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों), फोटो आईडी (जिसका उल्लेख ऑनलाइन आवेदन के समय किया हो) तथा अपना आवक्ष कद (पासपोर्ट साइज) का वही नवीनतम प्रमाणित फोटो, जो आवेदन पत्र में अपलोड की हो, साथ लाना अनिवार्य होगा।
No comments:
Post a Comment