400 केंद्रों पर कल से होगी डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा
प्रयागराज : उप्र परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड/बीटीसी) की सेमेस्टर परीक्षा नकलविहीन कराने की तैयारी पूरी कर ली है। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 21 दिसंबर तक होगी। इसके बाद 22 से 24 दिसंबर तक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी। दोनों सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 1.41 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
1.41 लाख परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के प्रबंध परीक्षा केंद्रों पर किए गए हैं। प्रदेश भर में करीब चार सौ केंद्र बनाए गए हैं। डीएलएड कालेजों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। राजकीय और अच्छी ख्याति वाले अशासकीय सहायता प्राप्त उन्हीं इंटरमीडिएट कालेजों को केंद्र बनाया गया है, जो सीसीटीवी कैमरों से युक्त और जिला मुख्यालय से नजदीक हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से केंद्रों की आनलाइन निगरानी की जाएगी। सबसे अधिक 6732 परीक्षार्थी गाजीपुर में पंजीकृत हैं। इसके बाद सर्वाधिक संख्या वाले जिलों में आजमगढ़, मऊ, बलिया, आगरा, एटा, प्रयागराज हैं, जहां 3000 से 5000 के बीच परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाओं के संबन्ध में आवश्यक निर्देश जारी, परीक्षा कार्यक्रम समेत परीक्षा केंद्रों की सूची जारी।
डीएलएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा का कार्यक्रम जारी, सेमेस्टर परीक्षाएं 19 दिसम्बर से
डीएलएड : 1.41 लाख प्रशिक्षु देंगे सेमेस्टर परीक्षा, परीक्षा कार्यक्रम जारी
प्रयागराज : डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की दूसरे एवं चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में प्रदेश भर से 141501 प्रशिक्षु शामिल होंगे। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 21 दिसंबर और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 97311 और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 44190 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 19 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे की पाली में वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा और अपराहन 1.30 से 3.30 बजे की पाली में प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास का पेपर होगा।
20 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक विज्ञान, सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक गणित और अपराहन दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन का पेपर होगा। वहीं, 21 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक हिंदी एवं सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
चौथे सेमेस्टर में 22 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आरंभिक स्तर पर भाषा के पठन- लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास और अपराह्न 1.30 से 3.30 बजे तक शैक्षिक प्रबंधक एवं प्रशासन विषय का पेपर होगा।
23 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक विज्ञान, सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक गणित एवं दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन और 24 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक हिंदी, सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक अंग्रेजी एवं अपराहन दो से तीन बजे तक शांति शिक्षा एवं सतत विकास का पेपर होगा।
पीएनपी सचिव ने डीआइओएस और डायट को भेजा पत्र
तीन दिन चलेगी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा
प्रयागराज। डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण की सेमेस्टर परीक्षाएं 19 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 19 से 21 दिसंबर तक डीएलएड द्वितीय और 22 से 24 दिसंबर तक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षकों से केंद्रों का प्रस्ताव आठ दिसंबर तक मांगा है।
परीक्षा में एक लाख से अधिक प्रशिक्षु शामिल होंगे। सचिव ने ऐसे राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की सूची मांगी है जो शहर के नजदीक हों और आने-जाने में असुविधा न हो। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा अनिवार्य है। सर्वाधिक 6732 प्रशिक्षु गाजीपुर, 5314 आजमगढ़, प्रयागराज 3496, आगरा 3350, मऊ 3326 और मथुरा में 3254 अभ्यर्थी हैं।
प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन यानी डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण की वर्ष 2022 में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित कर दी है। उन्होंने द्वितीय सेमेस्टर की 19 दिसंबर से और चतुर्थ सेमेस्टर की 22 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची भी शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) से मांगी है। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के मानक बताए गए हैं। अच्छी ख्याति वाले राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कालेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाना है।
सचिव ने बताया है कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 21 दिसंबर तक और चतुर्थ सेमेस्टर की 24 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने का दायित्व उप शिक्षा निदेशक / डायट प्राचार्य और डीआइओएस को सम्मिलित रूप से दिया गया है। केंद्र निर्धारण के लिए जिलावार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों की सूची भेजी गई है। कहा गया है कि केंद्र की न्यूनतम धारण क्षमता 500 अभ्यर्थियों की हो तथा बैठने की सुविधा के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था हो, जिससे परीक्षा की मानीटरिंग की जा सके। प्रश्नपत्र खोले जाने और परीक्षा अवधि में कमरों की वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। यह भी ध्यान रखा जाए कि केंद्र परिसर में डीएलएड संस्थान संचालित नहीं हो । परीक्षा केंद्र मुख्य संपर्क मार्ग से जुड़ा होना चाहिए, ताकि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता की आकस्मिक जांच एवं नकलविहीन परीक्षा का पर्यवेक्षण सुगमता से किया जा सके। किसी भी दशा में तंबू - कनात लेकर खुले में परीक्षा नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों की सूची पूरे विवरण के साथ आठ दिसंबर तक पीएनपी कार्यालय की ईमेल
secretarypnp.up@gmail.com पर भेजने के निर्देश सचिव ने दिए हैं। इसके लिए एक प्रारूप जारी किया गया है, जिसमें केंद्र का नाम पता सहित, केंद्राध्यक्ष का नाम व मोबाइल नंबर, केंद्र की ईमेल आइडी, केंद्र की धारण क्षमता, जिला मुख्यालय से केंद्र की दूरी, प्रस्तावित विद्यालयों की परस्पर दूरी को दर्शाया जाना है।
No comments:
Post a Comment