PM POSHAN MDM : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी खायेंगे स्कूल में नौनिहाल, एमडीएम का नवीन मेन्यू jaari
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अब बच्चों को मध्यान्ह भोजन में मूंगफली की गजल और बाजरा की खिचड़ी प्रदान की जाएगी। यह नई व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहालों को अब मध्यान्ह भोजन में मूंगफली की गजल, बाजरा की खिचड़ी का भी स्वाद चखाया जाएगा। अतिरिक्त न्यूटीशियन देने के नाम पर एमडीएम के नये मीन्यू में गुरुवार, शुक्रवार को इन दोनों पौष्टिक खाद्य पदार्थों को एमडीएम में शामिल किया गया है।
केन्द्र सरकार से नवंबर माह में जारी किए गए नवीन साप्ताहिक (आहार तालिका) मैन्यू जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार परिषदीय विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को अब हर गुरुवार को 20 ग्राम मूंगफली की गजक, शुक्रवार को बाजरा, मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त खिचड़ी खिलायी जाएगी, जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के प्रत्येक बच्चे को प्रत्येक कार्य दिवस में 100 ग्राम एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को 150 ग्राम के हिसाब से मध्याह्न भोजन वितरित किया जायेगा।
सोमवार को रोटी-सोयाबीन की बड़ी युक्त मौसमी सब्जी एवं ताजा मौसमी फल बच्चों को वितरित किये जाएंगे। मंगलवार को चावल-सब्जीयुक्त दाल, बुधवार को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बरीयुक्त तहरी तथा दूध दिया जाएंगा। बृहस्पतिवार को रोटी एवं सब्जी युक्त दाल तथा अतिरिक्त न्यूट्रीशन (मूंगफली की गजक कम से कम 20 ग्राम) मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बरी युक्त तहरी दिया जाएगा, शुक्रवार को बाजरा, मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त खिचड़ी, शनिवार को सब्जी युक्त दाल व चावल वितरित किये जायेंगे।
PM POSHAN MDM : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:05 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment