परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षाओं हेतु उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था हेतु क्रमशः 7.50₹ एवं 15₹ का बजट SMC खातों में जारी, देखें
बेसिक शिक्षा : परीक्षाएं निपटीं तब मिला बजट
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं खत्म होने के बाद 6.50 करोड़ का बजट जारी किया गया। हालांकि विद्यालयों को इस बात की राहत है कि उन्हें रिपोर्ट कार्ड देने में खुद का पैसा नहीं लगाना पड़ेगा। कुछ जगह पर तो स्कूलों ने रिपोर्ट कार्ड भी बांट दिए हैं। इसके पीछे विभाग में फैली अव्यवस्था को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
हाल ही में संपन्न हुईं कक्षा एक से आठ की परीक्षाओं के लिए विभाग से बजट जारी नहीं होने से स्कूलों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कहीं-कहीं पर प्रश्नपत्र न पहुंचने पर प्राचार्य को खुद पेपर छपवाने पड़े। वित्तीय वर्ष 2022-23 के क्रम में शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. महेंद्र देव की ओर से परीक्षा आयोजन के लिए बजट जारी किया गया है। इस संबंध में सभी बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारयों को पत्र भेज दिया गया है।
परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षाओं हेतु उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था हेतु क्रमशः 7.50₹ एवं 15₹ का बजट SMC खातों में जारी, देखें
Reviewed by sankalp gupta
on
9:58 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment