लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट्स के सम्बन्ध में नए निर्देश जारी
घर ले जा सकेंगे टैबलेट, प्रधानाध्यापक व वरिष्ठतम सहायक अध्यापक की रहेगी रखरखाव की जिम्मेदारी
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ सहायक अध्यापक छुट्टी होने के बाद टैबलेट अपने साथ घर ले जा सकेंगे। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश राज्य परियोजना निदेशक ने जारी किया आदेश जारी कर दिया है।
मालूम रहे कि परिषदीय विद्यालयों को कामकाज के लिए टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। यह टैबलेट विद्यालय अवधि में संबंधित प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठतम सहायक अध्यापक के पास रहेगा। विद्यालय बंद होने पर वे अपने साथ इसे घर ले जा सकेंगे।
इसके रखरखाव की जिम्मेदारी पूरी तरह से संबंधित प्रधानाध्यापक व वरिष्ठतम सहायक अध्यापक की रहेगी। टैबलेट के संचालन के लिए सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा के लिए कंपोजिट ग्रांट से व्यय किया जा सकेगा। एक टैबलेट के लिए अधिकतम 1500 रुपये और दो के लिए तीन हजार रुपये तक खर्च किया जा सकेगा।
लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट्स के सम्बन्ध में नए निर्देश जारी
परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट्स के संचालनार्थ सिम कार्ड एवं इण्टरनेट की सुविधा (माह नवम्बर, 2023 से मार्च, 2024 तक) हेतु व्यय कम्पोजिट ग्राण्ट से किया जायेगा।
सिम कार्ड एवं इण्टरनेट की सुविधा (माह नवम्बर, 2023 से मार्च, 2024 तक) हेतु कम्पोजिट ग्राण्ट से 01 टेबलेट हेतु अधिकतम रू0 1500/- तथा 02 टेबलेट हेतु अधिकतम रू० 3000 /- मात्र के व्यय की अनुमति प्रदान की जा रही है, जिसका समायोजन विद्यालय को प्राप्त होने वाली कम्पोजिट ग्राण्ट से यथासमय किया जायेगा। सिम का क्रय स्थानीय स्तर पर मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी की उपलब्धता के दृष्टिगत किया जायेगा।
1. टैबलेट्स के संचालनार्थ सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा हेतु व्यय कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा।
2. विद्यालय अवधि में टेबलेट प्रधानाध्यापक एवम वरिष्ठतम सहायक अध्यापक की कस्टडी में होगा तथा उसका उपयोग अभीष्ट उद्देश्यों के लिये किया जायेगा । विद्यालय बंद हो जाने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक एवम वरिष्ठतम सहायक अध्यापक टेबलेट अपने साथ घर ले जा सकेंगे एवम विद्यालय आने पर अपने साथ लायेंगे ।
लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट्स के सम्बन्ध में नए निर्देश जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment