राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में

राज्य अध्यापक पुरस्कार : डेढ़ महीने तक चले आवेदन के बाद भी 46 जिलों से अभी तक एक भी अंतिम आवेदन नहीं, आवेदन की तिथि 25 फरवरी तक बढ़ाई गई, देखें अब तक जनपदवार आवेदनों की स्थिति 
 
15 फरवरी 2025
लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार में शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। हालत यह है कि डेढ़ महीने तक चले आवेदन के बाद भी 46 जिलों से अभी तक एक भी अंतिम आवेदन नहीं हुए हैं। वहीं बचे हुए अन्य जिलों से कुल 46 ही आवेदन हुए हैं। 

इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए सभी बीएसए को आवेदन बढ़ाने को कहा है। विभाग की ओर से राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए परिषदीय, उच्च प्राथमिक व अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षकों से प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है

एक जनवरी से 15 फरवरी आवेदन की तिथि तय थी, लेकिन स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। 46 जिलों से एक भी अंतिम आवेदन नहीं हुए हैं। वहीं अभी तक कुल 422 रजिस्ट्रेशन हुए हैं और अंतिम आवेदन भी मात्र 46 ही हुए हैं। इसको देखते हुए आवेदन की तिथि 25 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। 



राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में

06 फरवरी 2025




बेसिक शिक्षा के राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए एक भी अंतिम आवेदन नहीं, 15 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि 

07 फरवरी 2025
लखनऊ। प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं। एक महीने से अधिक का समय बीतने के बाद अभी तक एक भी शिक्षक ने अंतिम आवेदन नहीं किया है।

48 जिलों में दहाई भी नहीं पहुंच सकी रजिस्ट्रेशन की संख्या

हालांकि प्रदेश भर से अब तक 636 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इनमें प्रयागराज से सर्वाधिक 28 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं, 48 जिलों से दहाई की संख्या में भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। इस पर विभाग ने बीएसए से नाराजगी जताई है। जबकि सभी बीएसए को निर्देश दिए गए थे कि जिलों से अधिकाधिक आवेदन प्रेरणा वेब पोर्टल पर कराए जाएं।

विभाग के अनुसार बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, रायबरेली, बाराबंकी, बस्ती समेत 48 जिलों में दहाई की संख्या में भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। लखनऊ, अंबेडकरनगर, अमेठी व सीतापुर में 10 और अयोध्या में 11 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। विभागीय उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार उपाध्याय ने सभी बीएसए को इस स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा है कि पांच जिलों में तीन और सात में चार आवेदनों के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यह संख्या काफी कम है। ऐसे में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए हर जिले से योग्य शिक्षकों के अधिकाधिक आवेदन 15 फरवरी तक सुनिश्चित कराएं। 



राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2023 हेतु चयन प्रक्रिया/दिशा-निर्देश एवं समय सारिणी के सम्बन्ध में

03 फरवरी 2025

उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्रांकः शि०नि० (बे०)/48651-886/2024-25 दिनांक 30 दिसम्बर 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 के सम्बन्ध में पुनरीक्षित नियमावली एवं दिशा-निर्देश संलग्न करते हुए आपको अवगत कराया गया था कि राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों/अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत अध्यापक /अध्यापिकाओं के चयन हेतु 'प्रेरणा' वेब पोर्टल (www.prernaup.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 01 जनवरी, 2025 से 15 फरवरी, 2025 के मध्य आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि दिनांक 29 जनवरी 2025 तक की स्थिति के अनुसार वेब पोर्टल के माध्यम से 05 जनपदों (देवरिया, जालौन, मैनपुरी, सम्भल एवं सोनभद्र) से कुल 03, और 07 जनपदों (अलीगढ, बागपत, हापुड़, कन्नौज, मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं पीलीभीत) से कुल 04 ऑनलाइन आवेदन पत्र रजिस्टर्ड किये गये है, जो कि कम है तथा अभी तक अन्तिम रूप से एक भी ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित नहीं किये गये हैं।

अतः आपसे अपेक्षा है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 का व्यापक प्रचार करते हुए प्रत्येक जनपद से अर्ह एवं सुयोग्य अध्यापकों के कम से कम 3-3 आवेदन पत्र अन्तिम निर्धारित तिथि 15 फरवरी, 2025 तक अन्तिम रूप से अवश्य प्रेषित कराएँ।




राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:34 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.