10000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कल से : किसी भी जिले से भर सकेंगे फार्म

  • 10 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कल से
  • किसी भी जिले से भर सकेंगे फार्म
  • 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 10 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 17 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा नितीश्वर कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया।

शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष वाले पात्र होंगे। अभी तक 35 वर्ष की आयु वाले ही पात्र माने जाते थे। टीईटी, सीटीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त लोग आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। किसी भी जिले से फार्म भरने की छूट होगी। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 तो अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 रुपये होगा। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाना होगा।

राज्य सरकार ने मार्च-2013 में बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों से 10,800 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन उस समय सभी सीटें नहीं भर पाईं। इस बीच बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और उर्दू प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के रिजल्ट फिर जारी किए जाने की वजह से रिक्तियां 10 हजार के आसपास हो गईं। इसके आधार पर आवेदन मांगे गए हैं।
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 

कहां कितने पदमेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, झांसी व कानपुर नगर में 10-10 पदों, आगरा, फीरोजाबाद, एटा, हाथरस, मथुरा, बरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, वाराणसी, गाजीपुर, उन्नाव, बस्ती, जालौन, चित्रकूटधाम, महोबा, हमीरपुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, कानपुर देहात, आजमगढ़ व मऊ में 50-50 पदों, कन्नौज में 60 पद, बुलंदशहर, अलीगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर, जौनपुर, रायबरेली, गोरखपुर, संतकबीर नगर, ललितपुर, बांदा, बाराबंकी, गोंडा, संभल, रामपुर, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, बलिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली में 100-100 पदों, अमरोहा में 110, मैनपुरी, कासगंज, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया व अमेठी में 150-150 पदों, बदायूं, पीलीभीत व संत रविदास नगर में 200-200 पदों, शाहजहांपुर, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, व श्रावस्ती में प्रत्येक में 400-400 तथा हरदोई व लखीमपुर खीरी में 500-500 और सीतापुर में 750 पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी।

खबर साभार : अमर उजाला


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
10000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कल से : किसी भी जिले से भर सकेंगे फार्म Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:47 AM Rating: 5

11 comments:

vk said...

क्या अब स्थानान्तरण लिस्ट नहीं आएगी ?

Anonymous said...

purane condidate jo 40 ke upper ho gaye hain kripya vo h.court ki taiyari kar le.

Anonymous said...

आएगी फिर से कम चालू है

Anonymous said...

सरकार जानबूझ कर फिर से भरति को कोर्ट में ले जाना चाहती है जो बी टी सी . बि.बी टी सी कर चुके हैं उनकी भर्ती कर रही है या मजाक उम्र की सीमा पिछली उर्दू के पदों में क्यों ६२ वर्ष किया था सरकार डरती है क्या किसी से जो अलग अलग नियम बनती है

Anonymous said...

मजा आ रहा है ये 72825 ,की भारती नहीं होना चाहिए हम लोंगों क ट्रान्सफर नहीं तो भारती भी नहु होनाचाहिए।।।।।।।।

Anonymous said...

अब तो ट्रान्सफर तीसरी लिस्ट आ जानी चाहिये

Anonymous said...

अब तो ट्रान्सफर की तीसरी लिस्ट आ जानी चाहिये

Anonymous said...

कब आयेगी

Anonymous said...

कब आयेगी

Anonymous said...

sir ji primary teacher ki bharti ke liye tet ka certificate no. manga gya h jbki tet 2013 ka abhi tet certificate n diya gya h......to kya tet 2013 pass wale ye vacancy n dal payenge...plz jldi rply kre....

Anonymous said...

10000 prt vacancy ki cut of list kb tk aaegi? plz btaye...

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.