पारस्परिक अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के संबंध में नया आदेश जारी, रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही दिनांक 20.04.205 तक निरन्तर चलती रहेगी
परस्पर तबादले के लिए बेसिक शिक्षकों के अब तक 30 हजार आवेदन
बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय विद्यालयों में आवेदन तिथि 20 तक बढ़ाई
इस दौरान आवेदन की कमियां भी करा सकेंगे ठीक
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए आवेदन अब 20 अप्रैल तक होंगे। शिक्षकों की दिक्कत व रजिस्ट्रेशन में सुधार की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं अब तक की प्रक्रिया में दोनों के लिए 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने आवेदन किया है।
प्रदेश में काफी समय से चल रही मांग के क्रम में अप्रैल की शुरुआत में जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के आवेदन शुरू किए थे। किंतु जिले के अंदर परस्पपर तबादले के आवेदन दो दिन देरी से शुरू हुए थे। वहीं आवेदन करने में भी तकनीकी दिक्कत आ रही थी। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर शिक्षकों को बड़ी राहत दी है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कई बीएसए द्वारा डाटा की कमियों में सुधार के कारण कुछ शिक्षक आवेदन नहीं कर सकें। वहीं शिक्षकों द्वारा भी अपने डाटा में सुधार की मांग की जा रही है।
बेसिक शिक्षकों को जिले के अंदर और बाहर के म्यूचुअल ट्रांसफर हेतु पंजीकरण और त्रुटि सुधार का मौका 20 अप्रैल तक
प्रयागराज । बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को पारस्परिक अंतःजनपदीय एवं अंतरजनपदीय स्थानांतरण दिए जाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के अंतिम दिन तिथि और बढ़ा दी गई। इसके अलावा जो शिक्षक आनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वह अब बढ़ी तिथि 20 अप्रैल तक कर पंजीकरण कर सकेंगे।
इसके साथ ही जिन शिक्षकों के पंजीकरण में गड़बड़ी हो गई है, उनके पंजीकरण रिसेट कर इसी अवधि में पुनः पंजीकरण कर सकेंगे। परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर इसी अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश सभी बीएसए को दिए हैं।
पारस्परिक अंतरजनपदीय और अंतःजनपदीय स्थानांतरण के लिए आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई थी। इस क्रम में करीब 30 हजार महिला-पुरुष शिक्षकों ने आनलाइन पंजीकरण किए हैं। कुछ बीएसए ने जानकारी दी है कि विवरण में त्रुटि होने के कारण कई शिक्षकों द्वारा पंजीकरण की कार्यवाही पूरी नहीं हो पा रही है।
ऐसे में सचिव ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों के पदनाम, मोबाइल नंबर, संवर्ग एवं विषय में संशोधित किए जाएंगे तथा जिनके पंजीकरण में त्रुटि हो गई है, उनके पंजीकरण रिसेट करते हुए तय अवधि में पुनः पंजीकरण कराएं। शिक्षक बीएसए कार्यालय में 15 तक आपत्तियां दे सकेंगे। आपत्ति के आधार पर बीएसए 16 से 17 तक संबंधित शिक्षक के विवरण एडिट/रिसेट कर सकेंगे। पंजीकरण की कार्यवाही 20 तक पूरी की जा सकेगी। शिक्षक अपने पंजीकरण पत्र का प्रिंटआउट 21 तक बीएसए कार्यालय में जमा कर सकेंगे।
पारस्परिक अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के संबंध में नया आदेश जारी, रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही दिनांक 20.04.205 तक निरन्तर चलती रहेगी
पारस्परिक अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के संबंध में नया आदेश जारी, रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही दिनांक 20.04.205 तक निरन्तर चलती रहेगी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:45 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment