14 लाख राज्य कर्मियों को बोनस की सौगात : दशहरा पर प्रदेश सरकार का फैसला

  • कर्मचारियों को 30 दिन के बोनस के रूप में 3454 रुपये मिलेंगे हालांकि इसका भुगतान दशहरे के बाद ही संभव हो पाएगा।
  • बोनस का 50 प्रतिशत  कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जमा होगा जबकि बाकी 50 प्रतिशत नकद भुगतान किया जाएगा।
  • यदि कोई कर्मचारी भविष्य निधि खाते का सदस्य नहीं है तो उसे यह रकम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) के रूप में दी जाएगी
  • जो कर्मचारी 31 मार्च 2013 को रिटायर हो चुके हैं या 30 अप्रैल 2014 तक रिटायर होने वाले होंगे, उन्हें तदर्थ बोनस का पूरा हिस्सा नकद मिलेगा।
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने दशहरा पर सूबे के करीब 14 लाख कर्मचारियों को बोनस की सौगात दे दी है। हालांकि इसका भुगतान दशहरे के बाद ही संभव हो पाएगा। बोनस का लाभ सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारी, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों के कर्मचारी व कैजुअल दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पाएंगे। पात्र कर्मचारियों को 30 दिन के बोनस के रूप में 3454 रुपये मिलेंगे। इसमें आधी रकम जीपीएफ में जमा होगी।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों वर्ष 2012-13 के लिए अपने कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस देने की घोषणा की थी। अब प्रदेश सरकार ने उसी तर्ज पर अपने कर्मचारियों को बोनस की सौगात दी है। प्रमुख सचिव वित्त आनंद मिश्र ने शुक्रवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार तदर्थ बोनस की स्वीकृत रकम का 50 प्रतिशत संबंधित कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जमा होगा जबकि बाकी 50 प्रतिशत नकद भुगतान किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी भविष्य निधि खाते का सदस्य नहीं है तो उसे यह रकम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) के रूप में दी जाएगी। जो कर्मचारी 31 मार्च 2013 को रिटायर हो चुके हैं या 30 अप्रैल 2014 तक रिटायर होने वाले होंगे, उन्हें तदर्थ बोनस का पूरा हिस्सा नकद मिलेगा।


(खबर साभार : अमर उजाला)

Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
14 लाख राज्य कर्मियों को बोनस की सौगात : दशहरा पर प्रदेश सरकार का फैसला Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:07 AM Rating: 5

4 comments:

Anonymous said...

Science/Math teachers ki merit list kab tak ayegi????....online application ka last date shayad kal tha.....ya phir date extend ho gayi hai???

Anonymous said...

list k liye sb log kyo nhi snk rhe hai kya nhi aayegi

Anonymous said...

OCTOBER LAST TAK

Anonymous said...

anudeshak ki koi news hai

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.