बीटीसी बैच 2010 एवं 2011, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) एवं शिक्षामित्रों की सेमेस्टर परीक्षा के संबंध में आदेश



  •  बीटीसी 2010-11 की परीक्षा 24 से
इलाहाबाद । बीटीसी-2010-11 की द्वितीय एवं तृतीय चरण की परीक्षा 24 व 25 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। इस परीक्षा में करीब 15 हजार छात्र शिरकत करेंगे। इसके साथ ही शिक्षा मित्रों की परीक्षा भी 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने दी। उनके मुताबिक शिक्षोंमित्रों के प्रथम बैच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 28 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम बैच की परीक्षा 29 अक्टूबर को आयोजित की गयी है। द्वितीय चरण के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्टूबर को सम्पादित होगी। उनके मुताबिक चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षा मित्रों की परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की गयी है। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)

  • बीटीसी की परीक्षाएं 22 से
लखनऊ। बीटीसी बैच 2010 व 2011 द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर तथा मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी कर रहे शिक्षकों और शिक्षा मित्रों की प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं का विधिवत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में जिलों को निर्देश भेज दिया है। परीक्षाएं 22 से 31 अक्तूबर तक चलेगी।
बीटीसी बैच 2010 व 2011 व मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की 22 अक्तूबर को द्वितीय सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 10 से 12 बजे तक तथा दूसरे प्रश्नपत्र की 23 अक्तूबर को 10 से 12 बजे और तीसरे प्रश्नपत्र की 1 से 3.30 बजे तक होगी। बीटीसी बैच 2010 व 2011 की तीसरे सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र की 24 अक्तूबर को 10 से 12 बजे तक व दूसरे प्रश्नपत्र की 25 अक्तूबर को 10 से 12 बजे व इसी दिन 1 से 3 बजे तक तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। शिक्षा मित्रों की परीक्षाएं 28 से 31 अक्तूबर तक चलेंगी।
(साभार-:-अमर उजाला)

Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
बीटीसी बैच 2010 एवं 2011, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) एवं शिक्षामित्रों की सेमेस्टर परीक्षा के संबंध में आदेश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 10:08 PM Rating: 5

5 comments:

Anonymous said...

DHANYWAD PARICHA KARANE KE LIYE AB TO SHIKSHAMITRA KA JANUARY 2014 ME JAROOR SAMAYOJAN HO JAYEGA WITHOUT TET,

Anonymous said...

Without TET Mungeri Lal

Anonymous said...

Bina tet ke ya tet ke s.m. To a.t. Banege hi apni socho high court ke chakkar lagate chappal gish jayenge but 72000 wali bharti nahi hogi

Anonymous said...

tet walo ka faisla kab hoga gov dhyan nahi de rahi hai.

Anonymous said...

Science/Math teachers ki merit list kab tak ayegi? online application ka last date shayad 11.10.2013 tha.....ya phir date extend ho gayi hai???

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.