एसटीएफ के खुलासे के बाद चिह्नित हो रहे हैं फर्जी शिक्षक, रेडार पर पांच हजार से ज्यादा फर्जी शिक्षक !, हर जिले में 50 से ज्यादा फर्जी शिक्षक होने का अंदेशा

दे दिया इस्तीफा, बदलने लगे पैन नंबर

फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र लगाने वालों की भी हो जांच

धरपकड़ के अंदेशे से खुद ही त्यागपत्र देने शुरू किए जालसाजों ने

मामला एसटीएफ तक पहुंचा और दोनों पकड़े गए।

एक माह में भी सूची तैयार नहीं कर पाईं जिले की कमिटी : विधानसभा समिति के निर्देश पर फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए हर जिले में एडीएम, एएसपी और शिक्षा विभाग के मंडलीय स्तर के अधिकारी की जांच समितियां बनाई गई हैं। इन्हें एक माह के अंदर फर्जी शिक्षकों को चिह्नित कर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन ये अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाई हैं।

शिक्षकों के फर्जीवाड़े की पड़ताल कर रही एसटीएफ को अनुमान है कि हर जिले में औसतन 50 से ज्यादा फर्जी शिक्षक हैं। अकेले मथुरा में ही 150 संदिग्ध शिक्षकों की सूची एसटीएफ के हाथ लगी थी। कौशांबी में भी 23 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। उधर, सीबीआई ने भी कासगंज व गाजियाबाद में चल रहे दो फर्जी बोर्ड के मामले में एफआईआर दर्ज की हैं। उसमें भी आशंका जताई गई है कि फर्जी बोर्ड के प्रमाण पत्र लगाकर बड़े पैमाने पर यूपी व एमपी में शिक्षक की नौकरी पाई गई हैं।

सीतापुर में शत्रुघन की गिरफ्तारी के बाद बलरामपुर में एक शिक्षक ने इस्तीफा दे दिया और एक को बर्खास्त कर दिया गया। वहीं सीतापुर समेत कुछ जिलों में शिक्षकों ने अपने पुराने पैन नंबर को गलत बताते हुए नया पैन नंबर देने के लिए आवेदन किए हैं। एसटीएफ को 20 से ज्यादा ऐसे शिक्षकों की सूचना मिली है जो शत्रुघन व रामानन्द की तरह ही दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे हैं। 

सूत्रों के मुताबिक शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाई गई है। खासतौर से बहरेपन का प्रमाण पत्र लगाकर। एसटीएफ की टीम गुपचुप तरीके से इसकी भी पड़ताल कर रही है। ये आंकड़ा जुटाया जा रहा है कि ऐसे कितने लोग हैं जिन्होंने बहरेपन का विकलांगता प्रमाण पत्र लगाया है।• एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों की नौकरियां खतरे में हैं। आशंका जताई जा रही है कि बड़े पैमाने पर शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्षों से नौकरी कर रहे हैं। एसटीएफ के पास लगातार फर्जी दस्तावेजों और दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सूचनाएं आ रही हैं। इसके साथ ही जिला स्तर पर बनी समितियां भी फर्जी शिक्षकों को 

 चिह्नित करने का काम कर रही हैं। मथुरा, सीतापुर और अम्बेडकर नगर में एसटीएफ की कार्रवाई के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। पकड़े जाने के डर से वे इस्तीफा दे रहे हैं, अपने पैन नंबर बदलवा रहे हैं। एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है जिन्होंने बीते दिनों में प्रार्थना पत्र देकर अपने पैन नंबर बदलवाए हैं और प्रमाण पत्रों की द्वितीय प्रति दी है। 

 सीतापुर और अम्बेडकर नगर में दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे सगे भाईयों शत्रुघन व रामानन्द का फर्जीवाड़ा उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पैन नंबर के चलते ही हुआ है। दरअसल इन दोनों ने नौकरी के लिए जिनके दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था उनका ही पैन नंबर इनके सैलरी अकाउंट में भी इस्तेमाल हो रहा था। जब असली दस्तावेज वाले अपना रिटर्न भरने गए तो उन्हें पता चला कि उनकी आय दोगुनी दर्ज है। तब उन लोगों ने पता किया तो खुलासा हुआ कि सीतापुर और अम्बेडकर नगर में उनके नाम से ही दो लोग नौकरी कर रहे हैं




एसटीएफ के खुलासे के बाद चिह्नित हो रहे हैं फर्जी शिक्षक, रेडार पर पांच हजार से ज्यादा फर्जी शिक्षक !, हर जिले में 50 से ज्यादा फर्जी शिक्षक होने का अंदेशा Reviewed by ★★ on 7:44 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.