यूपी : परिषदीय विद्यालयों में अंतर्जनपदीय तबादले के लिए मात्र 15 जिलों में मौका, 60 जिलों में कोई पद खाली नहीं, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
15 जिलों में तबादले का मौका, 60 में जगह नहीं, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया जिलों में खाली स्थानों का विवरण, करें डायरेक्ट लिंक से आवेदन
आवेदन प्रक्रिया भी शुरू शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने की कवायद
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए खाली जगह का विवरण जारी कर दिया। इसके अनुसार बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती समेत 15 जिलों में ही तबादलों का मौका मिलेगा। बाकी 60 जिलों में जगह खाली नहीं है।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पदों के विवरण के अनुसार 15 जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में असिस्टेंट टीचर प्राइमरी स्कूल के लिए 13266, हेड मास्टर प्राइमरी स्कूल में 410, असिस्टेंट टीचर अपर प्राइमरी स्कूल (6 से 8 तक) में 16009 व हेड मास्टर अपर प्राइमरी में 3369 शिक्षकों को तबादला लेने का मौका है। इसके माध्यम से पिछड़े जिलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने की कवायद की जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार बलरामपुर, बांदा, बहराइच, बदायूं, हमीरपुर, जालौन, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मिर्जापुर, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व सोनभद्र में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षक तबादला ले सकेंगे। इन रिक्तियों की सूची सोमवार को निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने के क्रम में व बच्चों की सुविधा को देखते हुए यह रिक्तियां जारी की गई हैं। इन जिलों से कोई शिक्षक दूसरे जिले में तबादला नहीं लेंगे।
वहीं अन्य 60 जिलों में अभी तबादले के लिए रिक्ति नहीं है। उन्होंने बताया कि इन जिलों में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं जो 12 जून तक चलेंगे। शिक्षक ऑनलाइन आवेदन की प्रति बीएसए कार्यालय में 09 से 13 जून तक जमा करेंगे। बीएसए 14 जून तक ऑनलाइन सत्यापन कर डाटा लॉक करेंगे। वहीं एनआईसी 16 जून को तबादला सूची जारी करेगी।
प्राइमरी में बहराइच व अपर प्राइमरी में खीरी में सबसे ज्यादा पद : सहायक शिक्षक के सबसे ज्यादा 2,762 पद बहराइच में खाली हैं। इसके अलावा बलरामपुर में 1070, खीरी में 1899, शाहजहांपुर में 1035, श्रावस्ती में 1233, सोनभद्र में 1078 और बदायूं में 1070 पद खाली हैं। प्राइमरी स्कूलों में इन 15 जिलों में कुल 13266 पद सहायक शिक्षक के खाली हैं। वहीं, हेडमास्टर के लिए केवल दो जिलों का विकल्प उपलब्ध है। बहराइच में 280 और बदायूं में 130 पद खाली हैं। अपर प्राइमरी स्कूलों में 16009 पद सहायक शिक्षक के उपलब्ध हैं। इसमें खीरी में सर्वाधिक 3325, बलरामपुर में 1546, बहराइच में 2814, संभल में 1204, श्रावस्ती में 1037, सिद्धार्थनगर में 1393 और सोनभद्र में 1507 पद खाली हैं। वहीं, हेडमास्टर के 3369 पद 13 जिलों में उपलब्ध हैं।
🔴 आवेदन का लिंक 👇
नोट: EHRMS, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालने के बाद OTP उसी पेज पर ऊपर लिख कर आएगा।
यूपी : परिषदीय विद्यालयों में अंतर्जनपदीय तबादले के लिए मात्र 15 जिलों में मौका, 60 जिलों में कोई पद खाली नहीं, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:29 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment