चंद अंकों से शिक्षक भर्ती से 10 हजार बाहर, पुनर्मूल्यांकन में अभ्यर्थियों की कॉपियों में परीक्षकों का इम्तिहान, शासनादेश के अनुपालन पर अंक घटने के आसार

चंद अंकों से शिक्षक भर्ती से 10 हजार बाहर, पुनर्मूल्यांकन में अभ्यर्थियों की कॉपियों में परीक्षकों का इम्तिहान, शासनादेश के अनुपालन पर अंक घटने के आसार



■ अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में

हाईकोर्ट में सोनिका देवी के अलावा याचिका दाखिल करने वाले अन्य अभ्यर्थी वही हैं, जो चंद अंकों से शिक्षक बनने से चूके हैं। कुछ को स्कैन कॉपी मिली तो उसमें कटिंग, ओवरराइटिंग और सही उत्तरों पर अंक न देने का मुद्दा साक्ष्य के साथ उठाया। साबित किया कि कटिंग व ओवरराइटिंग के मामलों को कुछ को अंक दिए हैं तो कुछ को नहीं।

■ पुनर्मूल्यांकन में परीक्षक कसौटी पर
दोबारा मूल्यांकन के लिए आवेदन में चंद अंकों से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को निराशा भी हाथ लग सकती है, क्योंकि दोबारा मूल्यांकन शासनादेश के तहत होने पर कटिंग व ओवरराइटिंग आदि मामलों में अंक न दिए जाने का प्रावधान हैं। जो अभ्यर्थी पहले ऐसे प्रकरणों में अंक पा चुके हैं, उनके भी अंक घट सकते हैं।


■ पुनर्मूल्यांकन में अभ्यर्थियों की कॉपियों में परीक्षकों का इम्तिहान,
■ शासनादेश के अनुपालन पर अंक घटने के आसार


पर्यवेक्षक व परीक्षकों की सूची जल्द
प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि उच्च स्तरीय जांच समिति ने जिन सात पर्यवेक्षक व कॉपियों के मूल्यांकन में अनदेखी करने वाले परीक्षकों को चिन्हित किया है, उनकी सूची मांगी है। जल्द ही उन्हें शासन सूची भेजेगा, फिर शासनादेश के अनुरूप सभी पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि सूची न मिलने से अब तक कार्रवाई लंबित है।

■ अब तक सामने आए एक सौ प्रकरण: शिक्षक भर्ती में कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन होना शेष है। इसके पहले अभ्यर्थियों के फेल व पास होने के करीब एक सौ प्रकरण ही सामने आए हैं। इनमें कुछ अभ्यर्थी कॉपी पर फेल होकर भी चयनित हो गए हैं तो बाकी रिजल्ट में फेल होकर चयन से दूर हैं। अफसरों का कहना है कि यह गड़बड़ी कोडिंग व अन्य स्तर पर चूक होने से हुई है, किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और न ही किसी को जानबूझकर फेल या पास किया।

चंद अंकों से शिक्षक भर्ती से 10 हजार बाहर, पुनर्मूल्यांकन में अभ्यर्थियों की कॉपियों में परीक्षकों का इम्तिहान, शासनादेश के अनुपालन पर अंक घटने के आसार Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:07 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.