प्रदेश के 14896 छात्र छात्रवृत्ति योजना में चयनित, अब तक का सबसे बेहतर परीक्षाफल

प्रदेश के 14896 छात्र छात्रवृत्ति योजना में चयनित, अब तक का सबसे बेहतर परीक्षाफल


लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे देश के छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2024-25 में प्रदेश के 14896 छात्र/छात्राओं का चयन हुआ है। यह चयन रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। इन चयनित छात्रों को कक्षा नौ से बारह तक हर माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मंत्रालय की ओर से सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी।

शिक्षा मंत्रालय की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर व प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को पढ़ाई में सहयोग के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाती है। हर साल मंत्रालय की ओर से पूरे देश भर में इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उत्तर प्रदेश से इस साल 188227 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 157622 परीक्षा में शामिल हुए और 14896 इसमें सफल हुए।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शंमुग्गा सुंदरम ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने इस छात्रवृत्ति के लिए यूपी का 15143 सीट का कोटा निर्धारित किया है। ऐसे में हमारे छात्रों का 98.36% प्रतिशत परीक्षाफल रहा है। वहीं यह इस छात्रवृत्ति का अब तक का सबसे बेहतर परीक्षाफल रहा। वर्ष 2022-23 में 42.63 फीसदी और 2023-24 में 93.04 प्रतिशत परिणाम रहा है। उन्होंने इसके लिए एससीईआरटी और मनोविज्ञानशाला प्रयागराज को इसके लिए बधाई दी है। 


राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 98.36 फीसदी बच्चों ने उत्तीर्ण होकर बनाया रिकॉर्ड

प्रयागराज। आर्थिक रूप से कमजोर नौवीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए शुरू की गई आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 98.36 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें सबसे अधिक प्रयागराज के 485 बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2008 से शुरू हुई थी। प्रदेश के 15,143 बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जानी है। इसके लिए जिले स्तर पर सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी का कोटा निर्धारित है। हर वर्ष सामान्य और ओबीसी की सीटें भर जाती हैं, लेकिन आवेदन कम होने के कारण एससी और एसटी वर्ग के बच्चे नहीं मिलते थे।

इस बार अधिक से अधिक बच्चों के आवेदन के लिए मनोविज्ञान शाला को जिम्मेदारी दी गई थी। स्कूलों से संपर्क कर 1,88,227 बच्चों के ऑनलाइन आवेदन कराए गए। पहली बार इतने अधिक आवेदन हुए थे। इनमें से 1,57,622 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।

25 अप्रैल को परिणाम आया तो 61,601 बच्चे सफल हुए। मेरिट के आधार पर 14,896 बच्चों का छात्रवृत्ति के लिए चयन किया गया। यह परीक्षा 180 अंकों थी और उत्तीर्ण होने के लिए 72 अंक चाहिए थे।

पहली बार 98.36 प्रतिशत बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी। पिछले वर्ष 93.04 फीसदी बच्चे छात्रवृत्ति के लिए योग्य पाए गए थे। 2022 में आधे से भी कम 42.63 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए थे।


एसटी वर्ग की खाली रह गईं 247 सीटें

छात्रवृत्ति के लिए जिलेवार सीटें आरक्षित हैं। ओबीसी के 27, एससी के 21 और एसटी के दो फीसदी बच्चों को छात्रवृत्ति दी है। इस बार एसटी वर्ग के आवेदन कम होने से 247 सीटें खाली रह गई। पूर्व में इससे ज्यादा सीटें खाली रह गईं थीं।



राष्ट्रीय आयु एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित, 14,896 बच्चे हुए सफल

अभ्यर्थी उक्त परीक्षा परिणाम का अवलोकन दिनांक 25.04.2024 के अपराह से निर्धारित वेबसाइट http://entdata.co.in के माध्यम से कर सकते हैं एवं उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। परीक्षाफल उक्त वेबसाइट पर दिनांक 05.05.2024 तक उपलब्ध रहेगा।




प्रयागराज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 14,896 बच्चे सफल हुए हैं। सफल बच्चों को 9वीं से 12वीं तक हर महीने एक एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। बृहस्पतिवार दोपहर से वेबसाइट पर यह परिणाम देखा जा सकता है।



आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति शुरू की गई थी। इसके लिए आठवीं में पढ़ने वाले प्रदेश भर के 1,88,227 बच्चों ने आवेदन किए थे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2023 से शुरू हुई थी। 28 सितंबर तक आवेदन लिए गए थे। पांच नवंबर को परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 1,57,622 बच्चे शामिल हुए थे।

 
अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल चतुर्वेदी ने परिणाम जारी किया है। इसमें 14,896 बच्चे सफल हुए। यह छात्रवृत्ति 15,143 बच्चों को देनी थी, लेकिन 247 सीटें खाली रह गई हैं। 
प्रदेश के 14896 छात्र छात्रवृत्ति योजना में चयनित, अब तक का सबसे बेहतर परीक्षाफल Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:44 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.