100 दिन का अभियान अंतर्गत प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को पाइप्ड पेयजल आपूर्ति से आच्छदित किये जाने के सम्बन्ध में।

100 दिन का अभियान अंतर्गत प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को पाइप्ड पेयजल आपूर्ति से आच्छदित किये जाने के सम्बन्ध में।

स्कूलों में पाइपलाइन से होगी पानी की आपूर्ति, 100 दिन के पाइप्ड पेयजल जलापूर्ति अभियान के तहत हैंडपंप में सबमर्सिबल लगाकर की जाएगी व्यवस्था


परिषदीय विद्यालयों में अब पंपलाइन के जरिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। अगर विद्यालय में हैंडपंप लगा हुआ है तो उसमें सबमर्सिबल लगाकर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएंगी। यह कवायद नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले शुरू कर दी जाएगी। इसे लेकर विद्यालयों की सूची मांगी है। जिन विद्यालयों में अभी तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है।


बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 100 दिन का अभियान पाइप्ड पेयजल आपूर्ति शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। प्रदेश के कई विद्यालय में हैंडपंप तो लगे हैं, लेकिन बिजली का कनेक्शन न होने के कारण सबमसिंबल नहीं लग पा रहे हैं। ऐसे विद्यालयों को अब चिह्नित किया जाएगा। वहां पर विद्युत कनेक्शन करवा कर सबमर्सिबल लगाया जाएगा। उसके बाद पाइपलाइन के जरिए स्कूलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इन जगहों पर सबमर्सिबल लगाने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई है।



100 दिन का अभियान अंतर्गत प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को पाइप्ड पेयजल आपूर्ति से आच्छदित किये जाने के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:57 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.