उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा का सत्यापन/परीक्षण के सम्बन्ध में
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा का सत्यापन/परीक्षण के सम्बन्ध में
अंशकालिक अनुदेशकों का होगा नवीनीकरण, जिलों को डेटा पारी कर सत्यापित करने का निर्देश
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर सत्यापन किया जा रहा है। यह डाटा एनआइसी लखनऊ ने तैयार किया है और इसे साफ्ट कापी में सभी जिलों को भेजा गया है। जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस डाटा का पूरी तरह से परीक्षण कर लें। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इससे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि अंशकालिक अनुदेशकों का अनुबंध नवीनीकरण शीघ्रता से किया जा सके।
10 जुलाई 2025
कृपया उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या-68-5099/84/2022-5 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक-21.03.2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा अंशकालिक अनुदेशकों का जनपद के भीतर ही नवीन विद्यालय अनुबंध नवीनीकरण की कार्यवाही एन०आई०सी०, लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त शासनादेश के कम में प्रथम एवं द्वितीय चरण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है तथा तृतीय चरण (Mutual) की कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने हेतु एन०आई०सी०, लखनऊ से प्राप्त अंशकालिक अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा का जनपद स्तर पर सत्यापनोपरान्त नवीन अनुबंध की कार्यवाही प्रारम्भ की जानी है।
अतः उपरोक्त सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र के साथ एन०आई०सी०, लखनऊ से प्राप्त डाटा को सॉफ्ट कॉपी में सत्यापन / परीक्षण हेतु आपको प्रेषित है। डाटा का जनपद स्तर से सत्यापन / परीक्षणोपरान्त पायी गयी विसंगतियों के सम्बन्ध में अपनी आपत्ति सहित प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अन्दर राज्य परियोजना कार्यालय को ई-मेल आई०डी० sm.pti.spo@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि अंशकालिक अनुदेशक नवीन विद्यालय अनुबंध नवीनीकरण के तृतीय चरण (Mutual) की कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारम्भकी जा सके।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डाटा का सत्यापन/परीक्षण के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:42 AM
Rating:
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:42 AM
Rating:
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
No comments:
Post a Comment