मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में NIC को दिशा निर्देश जारी।

मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में NIC को दिशा निर्देश जारी।

सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था को और पारदर्शी बनाए जाने हेतु मानव संपदा में होंगे ये अहम बदलाव, क्लिक करके देखें

परिषदीय शिक्षक-कर्मियों का हर कार्य अब ऑनलाईन 

अब मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक देंगे नोटिस का जवाब, नहीं लगाना होगा BEO और BSA ऑफिस के चक्कर 


परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अब नोटिस का जवाब देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अथवा बीएसए दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा। मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट वेस्ट सर्विस टेल विकसित करने का निर्देश स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने दिया है। टै विकसित हो जाने के बाद चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान पोर्टल पर संशोधन एवं अपडेशन समेत नौ रिक्वेस्ट बेस्ट व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।


बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान, अवकाश का निस्तारण मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता च गति आई है। इसको और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने मानव संपदा पोर्टल में रिक्वेस्ट वेस्ट सर्विस टेव विकसित करने का निर्देश दिया है। एनआईसी से टैब विकसित हो जाने के बाद शिक्षकों को सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम धनराशि आहरण के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे।


अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध होगी। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान के लिए भी ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से हो सकेगा इसके अलावा नवीन वेतन भुगतान, नोटिस का जवाब, मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन एवं अपडेशन, वेतन वैरिएशन में परिवर्तन व अधिष्ठान संबंधी अन्य मांगों का निस्तारण पोर्टल के माध्यम से करने की व्यवस्था मिलेगी


🛑 बड़े बदलाव की ओर मानव संपदा पोर्टल

👏  अब पारदर्शी तरीके से मानवीय हस्तक्षेप रहित, पूर्णतय:  ऑनलाइन निम्नलिखित  9 सुविधाएं देने की तैयारी

👉 GPF से अग्रिम आहरण।
👉 NOC निर्गमन हेतु।
👉 चयन वेतनमान हेतु।
👉 प्रोन्नत वेतनमान हेतु।
👉 नवीन वेतन भुगतान हेतु।
👉 नोटिस का स्पष्टीकरण प्रेषण।
👉 मानव संपदा पर सूचनाओं के संशोधन/अपडेशन हेतु।
👉 अन्य मांग/संशोधन/अपडेशन हेतु।

👉 वेतन वैरिएशन जैसे- आयकर मासिक कटौती, वेतन बैंक खाता परिवर्तन, आयकर की वार्षिक कटौती, GPF/NPS की मासिक कटौती, जीपीएफ अग्रिम की मासिक कटौती, HRA परिवर्तन, फार्म 16 में परिवर्तन, वार्षिक वेतन वृद्धि आदि।


मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में NIC को दिशा निर्देश जारी। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:11 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.