क्या आप कंप्यूटर पर बिना हिन्दी टाइपिंग सीखे हिन्दी में लिखना चाहते हैं ?
हमारे बहुत से मित्र ऐसे होंगे जो हिन्दी टाइपिंग ना आने के कारण चाहते हुये भी लैपटॉप/डेस्कटॉप पर हिन्दी में नहीं लिख पाते हैं। ऐसे मित्र 'गूगल इनपुट टूल' की मदद से आसानी से हिन्दी में लिख सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले http://www.google.com/inputtools/windows/index.html पर जाकर चित्रानुसार भाषा हिंदी चुनकर एवं I Agree पर टिक करके 'गूगल इनपुट टूल' डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर लें।
एक बार इंस्टाल होने के बाद अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट ( बूट ) कर लें मतलब ऑफ करके पुनः ऑन कर ले।
आपको अपने कंप्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन पर सबसे नीचे दाहिनी ओर टास्कबार में Launguage Bar (EN) दिखने लगेगी | EN पर क्लिक करने पर आपको दो विकल्प दिखने लगेंगे-: EN और HI | यहाँ EN इंग्लिश के लिए और HI हिन्दी के लिए हैं। मतलब अगर आप हिन्दी में लिखना चाहते हैं तो चित्रानुसार HI सेलेक्ट कर ले। हिंदी लिखते समय आपको शब्दों के विकल्प भी मिलते रहेंगे जिनमें से आप सही शब्द चुन सकते हैं।
पुनः अंग्रेजी में लिखना चाहें तो EN सेलेक्ट कर लें।
अगर आपको language Bar (EN) ना दिखे तो ?
Language Bar (EN) ना दिखने पर कण्ट्रोल पैनल में जाकर चित्रानुसार 'Region and Language' पर क्लिक करे।
जिससे एक विण्डो (Region and Languages) खुलेगी।
इस विण्डो में 'Keyboard and Language' आप्शन पर क्लिक करें।
वहां आपको 'Change Keyboard' आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने पर एक और विण्डो ( Text Services and Input Languages) खुलेगी। इस विण्डो में 'General' आप्शन पर क्लिक करके चित्रानुसार सेटिंग लगाकर 'OK' पर क्लिक करें।
पुनः 'Region and Language' विण्डो में जाकर 'Change Keyboards' आप्शन पर क्लिक करें जिससे विण्डो (Text Services and input languages) खुलने पर उसमें दिए 'Language Bar' आप्शन पर क्लिक करें और चित्रानुसार सेटिंग लगाकर 'OK' पर क्लिक करें।
पुनः 'Region and Language' विण्डो में जाकर 'Change Keyboards' आप्शन पर क्लिक करें जिससे विण्डो (Text Services and input languages) खुलने पर उसमें दिए 'Advanced Key Setting' आप्शन पर क्लिक करके चित्रानुसार सेटिंग लगाकर 'ok' पर क्लिक करें।
इसके बाद आप अपना कंप्यूटर रिस्टार्ट कर लें मतलब ऑफ करके पुनः ऑन कर ले। इतना करने पर Task Bar में language bar (EN/HI) दिखने लगेगा और आप आसानी से हिन्दी लिख सकेंगे।
क्या आप कंप्यूटर पर बिना हिन्दी टाइपिंग सीखे हिन्दी में लिखना चाहते हैं ?
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:58 PM
Rating:
4 comments:
धन्यवाद
choot
अतिउत्तम.....
ab hoga hindi utthan . Google ki ye service hindi ko internet ki duniya me sthapit karegi
Post a Comment