बीटीसी की अंतिम कटऑफ शीघ्र : इसी माह शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
लखनऊ।
बीटीसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अंतिम कटऑफ शीघ्र ही जारी
करने की तैयारी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार अंतिम कटऑफ
राज्य स्तर पर जारी की जाएगी। इसे ऑनलाइन देखा जा सकेगा। मेरिट में नाम आने
वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के बाद इसी माह दाखिले की प्रक्रिया
शुरू कर दी जाएगी ताकि शीघ्र ही पढ़ाई शुरू हो सके। इस बार भी सत्र लेट हो
गया है। इसे एक अक्तूबर से शुरू होना था।
- बीटीसी की अंतिम कटऑफ शीघ्र
- इसी माह शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
प्रदेश
के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है।
प्रदेश में मौजूदा समय बीटीसी की 33,000 सीटें हैं। इसमें सरकारी जिला
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 10,450 व 451 निजी कॉलेजों में
22,550 सीटें हैं। इसके अलावा करीब 260 और निजी कॉलेजों में 13,000 सीटें
बढ़ने की संभावना है। इस बार बीटीसी में प्रवेश के लिए 6,67,697 युवाओं ने
आवेदन किया है। आवेदन ऑनलाइन लिए गए हैं। इसलिए मेरिट भी ऑनलाइन ही जारी की
जाएगी। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि ऑनलाइन
आए आवेदनों के मिलान के बाद मेरिट जारी की जाएगी। इसके लिए सूची तैयार की
जा रही है। शीघ्र ही इसे जारी कर दिया जाएगा।
खबर साभार : अमर उजाला
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com
बीटीसी की अंतिम कटऑफ शीघ्र : इसी माह शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:16 AM
Rating:
2 comments:
जल्दी किजीए
I want to know about the cut-off for selection in BTC
Post a Comment