अब सिर्फ दो स्तर की होगी टीईटी : SCERT ने स्वीकृति दी तो लागू होगा

  • अब सिर्फ दो स्तर की होगी टीईटी
  • सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तैयार किया प्रस्ताव
  • एससीईआरटी ने स्वीकृति दी तो लागू किया जाएगा

इलाहाबाद। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) ने यदि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी तो जनवरी में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) चार के बजाय सिर्फ दो स्तरों की होगी। अभ्यर्थियों को अपनी इच्छा से सिर्फ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा ही देनी होगी। इस बार भी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को ही दी गई है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया, जिसे एससीईआरटी के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव में खास यह कि इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों को 60 अंक का निबंध लिखने की अनिवार्यता खत्म करने की बात कही गई है। निबंध की जगह 150 अंकों के सभी प्रश्न वैकल्पिक रखने का सुझाव दिया गया है। क्योंकि जून में आयोजित परीक्षा में निबंध रखने की वजह से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में काफी दिक्कत आई थी। निबंध की जांच विशेषज्ञों से कराई गई थी, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने सही अंक न मिलने का आरोप लगाया था। यही नहीं निबंध के अंक न जुड़ने की वजह से काफी संख्या में परीक्षार्थियों के रिजल्ट रुक गए थे। ऐसे में काफी मशक्कत के बाद रिजल्ट जारी किया गया। इसके अलावा प्रस्ताव में प्रश्नों को इंटरमीडिएट स्तर का ही रखा गया है। बता दें कि पिछली बार टीईटी प्राथमिक, प्राथमिक भाषा, उच्च प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर भाषा चार स्तरों पर आयोजितकी गई थी।

इस बार परीक्षा के लिए बनाए गए प्रस्ताव में प्राथमिक भाषा और उच्च प्राथमिक स्तर भाषा को हटा दिया गया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में ही संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी भाषा को शामिल किया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को एससीईआरटी लखनऊ में होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा।

खबर साभार : अमर उजाला


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
अब सिर्फ दो स्तर की होगी टीईटी : SCERT ने स्वीकृति दी तो लागू होगा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:05 AM Rating: 5

8 comments:

Anonymous said...

kya manyta prapt junior high school ko anudanit kiya jarha hai.

Anonymous said...

suna hai 1000 junior high schools sarkar anudanit krne ja rahi hai. 75 madrse bi sarkar ne anudanit kiye hai.

Anonymous said...

kaval A seni vale hi added kiye ja rahe hai.

Anonymous said...

Science/Math teachers ki merit list kab tak ayegi????....online application ka last date complete....ya phir date extend ho gayi hai???.....Court se rok to nahi lagi hai???

Unknown said...

sci/math teacher ki merit list june 2014 mai out hogi according scert allahabad

Anonymous said...

बात सही है मैंने भी सुना है पता नही ऐसा क्यों

shilpi said...

kyu itni der me kyu ayegi sci/maths teacher ki list?
koi sahi sahi bata de ki kab tak list ayegi?qki urdu walo ki to aa gai hai...

Anonymous said...

ट्रान्फर की सूचना किसी के पास हो तो बतायें

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.