बेसिक शिक्षा को धार देने को चाहिए और विशेषज्ञ
- सर्व शिक्षा अभियान के लिए मांगे गए अफसर
- अभी चार अधिकारीयों के सहारे चलाया जा रहा काम
लखनऊ।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा को धार देने व नई-नई योजनाएं बनाने के लिए और
विशेषज्ञ नियुक्त किए जाएंगे। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना
निदेशालय में योजनाएं बनाने और उसको अमल में लाने के लिए विशेषज्ञों की टीम
नए सिरे से तैयार की जा रही है। परियोजना निदेशक हरेंद्र वीर सिंह ने शासन
को प्रस्ताव भेजते हुए सात अधिकारियों की जरूरत बताई है। उनके प्रस्ताव
में कहा गया है कि परियोजना निदेशालय में 11 अधिकारियों की जरूरत है, लेकिन
चार अधिकारियों के सहारे काम चलाया जा रहा है। इसलिए और सात अधिकारियों की
तैनाती की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए सात लोगों का पैनल भी भेजा है।
बेसिक
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत परियोजनाएं तैयार
की जाती हैं। केंद्र सरकार इस योजना में राज्यों को पैसा उपलब्ध कराता है।
सर्व शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय इसके लिए प्रस्ताव तैयार
करते हुए भारत सरकार को भेजता है। योजना तैयार करने और इसकी देखरेख के लिए
राज्य परियोजना में अधिकारियों को तैनात किया जाता है। इनमें विशेषज्ञ,
वरिष्ठ विशेषज्ञ और अपर परियोजना निदेशक स्तर के अधिकारी होते हैं। सर्व
शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने शासन को भेजे प्रस्ताव में कहा
है कि अधिकारियों की कमी की वजह से काम प्रभावित हो रहा है। इसलिए इनकी
तैनाती संबंधी व्यवस्था शीघ्र की जाए।
खबर साभार : अमर उजाला
बेसिक शिक्षा को धार देने को चाहिए और विशेषज्ञ
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
3:28 PM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
3:28 PM
Rating:

No comments:
Post a Comment