72825 शिक्षकों की भर्ती : काउंसिलिंग की तारीख नहीं हुई तय
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए
काउंसिलिंग की तारीख शनिवार को भी तय नहीं हो सकी। इस मसले पर सचिव बेसिक
शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई लेकिन उसमें काउंसिलिंग शुरू
करने की तारीख को लेकर सहमति नही बनी। अब इस मुद्दे पर सचिव बेसिक शिक्षा
ने सोमवार को फिर विभागीय और नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के
अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बुधवार को हुई बैठक में राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से बताया गया था कि अभी 21
जिलों में कंप्यूटर पर अभ्यर्थियों के टीईटी रोल नंबर फीड नहीं किए जा सके
हैं। यह काम दो दिनों यानी शुक्रवार तक हो जाएगा और उसके बाद एससीइआरटी
जिलों का कंप्यूटर डाटा एनआइसी को उपलब्ध करा देगा। एससीइआरटी ने शनिवार
शाम एनआइसी को अभ्यर्थियों का कंप्यूटर डाटा उपलब्ध करा दिया। उपलब्ध कराये
गए कंप्यूटर डाटा के आधार पर एनआइसी जिलावार मेरिट सूची तैयार करेगा जिसके
आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा सकेगा।
72825 शिक्षकों की भर्ती : काउंसिलिंग की तारीख नहीं हुई तय
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:41 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment