बेसिक शिक्षा के 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार
बेसिक शिक्षा के 17 अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2013
से नवाजा जाएगा। बुधवार को शासन ने पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापकों की
सूची जारी कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हें पांच सितंबर को
शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि
नहीं हो सकी है।
इन्हें मिलेगा पुरस्कार : पूर्व
मा.वि.छुर मेरठ के प्रधान अध्यापक याकूब अली गहलोत, प्राथमिक वि.तिल्था,
नाथ नगर संतकबीर नगर के प्रधानध्यापक जवाहर लाल, उच्च.वि.तितवी बघरा
मुजफ्फरनगर के प्रधानध्यापक सइदउद्दीन, प्रा.वि.मलिरा-प्रथम चरथावल
मुजफ्फरनगर के प्रधानध्यापक जयचंद्र सिंह पुंडीर, बद्री प्रसाद उच्च
प्रा.वि.परिहरी उन्नाव के प्रधानध्यापक देवकृष्ण तिवारी, पूर्व
मा.वि.चौवारी क्यारा बरेली के सहायक अध्यापिका कंचन कनौजिया, पूर्व
मा.वि.सहजनवा द्वितीय गोरखपुर की प्रधानध्यापक राजकुमारी शर्मा, पूर्व
मा.वि.मुदिला नानकार खुनियाव, नगर सिद्घार्थ नगर के प्रधानध्यापक हरिराम
विश्वकर्मा, अभिनव पूर्व मा.वि.सौल्दा मछरा मेरठ के सहायक अध्यापक सत्यवीर
सिंह, पूर्व मा.वि.महुली द्वितीय नाथनगर संतकबीर नगर के प्रधानध्यापक राम
प्रताप चौधरी, उच्च प्रा.वि मोहद्दीनपुर मेरठ की प्रधान अध्यापिका मधुबाला,
पूर्व मा.वि.राजनपुर तिलहट शाहजहांपुर के प्रधानध्यापक हेतराम गंगवार,
पूर्व मा.वि.रायपुरवा माफी चित्रकूट के प्रधानध्यापक प्रुम्न प्रसाद गुप्त,
पूर्व मा.वि.सुड़ियावा नवाबगंज बरेली के प्रधानध्यापक द्घारिका प्रसाद,
पूर्व मा.वि.सलियर गंगोह सहारनपुर के प्रधानअध्यापक सतीश कुमार, उच्च
प्राथमिक विालय मलिकापुर कन्नौज के प्रधानध्यापक रघुराज सिंह बघेल तथा उच्च
प्रा.वि. पहला टोला देवकली गाजीपुर के प्रधानध्यापक सूर्यदेव राय शामिल
हैं।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
खबर साभार : हिंदुस्तान |
बेसिक शिक्षा के 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment