गणित और विज्ञान शिक्षकों का तीसरी काउन्सलिन्ग हेतु कटऑफ जारी
पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की गणित-विज्ञान शिक्षक के लिए सहायक अध्यापक पद की भर्ती का कटऑफ मेरिट जारी कर दी गई है। सहायक अध्यापकों की 29334 पदों की भर्ती की यह तीसरी काउंसिलिंग होगी। इसके लिए अभी तक हुई दो काउंसिलिंग के बावजूद प्रदेशभर में 15 हजार के लगभग पद खाली हैं, जबकि इलाहाबाद जिला में विज्ञान के 237 व गणित के 266 पद खाली हैं। इसके भरने के लिए 21 व 22 अगस्त को तीसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी।
काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरे प्रदेश में एक साथ चलेगी। इसके पहले 19 व 20 अगस्त को यह काउंसिलिंग संभावित थी। जिला परियोजना कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय ममफोर्डगंज में होने वाली काउंसिलिंग में एक पद पर दस अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसमें जिसकी मेरिट अधिक होगी उसका चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी काउंसिलिंग से जुड़ी हर जानकारी अपने जनपदीय वेबसाइट ‘अनपद का नाम डाट एनआइसी डाट इन’ से प्राप्त कर सकते हैं।
काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरे प्रदेश में एक साथ चलेगी। इसके पहले 19 व 20 अगस्त को यह काउंसिलिंग संभावित थी। जिला परियोजना कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय ममफोर्डगंज में होने वाली काउंसिलिंग में एक पद पर दस अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसमें जिसकी मेरिट अधिक होगी उसका चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी काउंसिलिंग से जुड़ी हर जानकारी अपने जनपदीय वेबसाइट ‘अनपद का नाम डाट एनआइसी डाट इन’ से प्राप्त कर सकते हैं।
खबर साभार : दैनिक जागरण
गणित और विज्ञान शिक्षकों का तीसरी काउन्सलिन्ग हेतु कटऑफ जारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:40 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment