परिषदीय स्कूलों में होगा शौचालय ब्यूटी कंपटीशन : लखनऊ मण्डल की नई पहल

आज  दिनांक 23 अगस्त 2014 की खबर

  • स्कूलों में अब ‘टायलेट ब्यूटी कांटेस्ट’
  • स्कूल में टायलेट बनने पर मनेगा जश्न
  • आकर्षक टायलेट पर प्रधानाध्यापक को मिलेगा इनाम
  • जागरूकता का नया तरीका
शौचालयों की महत्ता के प्रति लोगों को जागरूक करने का नया तरीका निकाला गया है। परिषदीय स्कूलों में नवाचार के माध्यम से शौचालयों के प्रति न केवल लोगों को जागरूक किया जाएगा बल्कि शौचालय निर्माण पर समारोह होगा। बच्चों को शौचालयों के प्रति आकर्षित करने के लिए उन्हें सुंदर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं अब विद्यालयों के शौचालयों के बीच ब्यूटी कांटेस्ट होगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नगद पुरस्कार देकर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। विद्यालयों में अधिक से अधिक शौचालयों को क्रियाशील बनाने के लिए लखनऊ मंडल से शौचालय ब्यूटी कांटेस्ट शुरू किया जा रहा है।

विद्यालयों में साफ सफाई और बच्चों के अंदर स्वच्छता की भावना जगाने के लिए अब एक नई योजना शुरू की गई है। हर विद्यालय में शौचालय होगा और नवनिर्मित शौचालय की जश्न के साथ शुरुआत की जाएगी। शौचालय का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक मौजूद रहेंगे और विद्यालय प्रबंध समिति को आमंत्रित कर फीता काटा जाएगा। शौचालयों को सुंदर व आकर्षित बनाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों को होगी और शौचालयों के बीच सुंदरता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।  इस योजना के लिए एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। एडी बेसिक के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.बृजेश मिश्र ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर ब्लाकों से सूचनाएं मांगी है। बताया गया कि ब्लाकों से चिन्हित विद्यालयों को ही जिला स्तर पर शौचालय ब्यूटी कांटेस्ट में प्रतिभाग कराया जाएगा।


खबर साभार : दैनिक जागरण 


दिनांक 3 अगस्त 2014 की खबर
  • एडी बेसिक ने बीएसए को जारी किए निर्देश
  • प्रथम पुरस्कार में मिलेगा तीन हजार रुपए

लखनऊ। अभी तक आपने खेल-कूद से लेकर पढ़ाई-लिखाई और अन्य शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित प्रतियोगिताओं के बारे में सुना होगा। लेकिन अब राजधानी सहित लखनऊ मंडल के सभी जिलों में शौचालय ब्यूटी कंपटीशन आयोजित किया जाएगा। यह नई व्यवस्था परिषदीय स्कूलों के गंदे और बदबूदार शौचालयों को स्वच्छ रखने के लिए की गई है। कंपटीशन में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले स्कूलों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में एडी बेसिक ने बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं।

राजधानी सहित सभी जिलों के परिषदीय विालयों में शौचालयों तो बने हैं लेकिन सफाई के इंतजाम न होने से स्थिति बेहद खराब है। जिससे वे प्रयोग करने लायक नहीं हैं। कई बार शिक्षक संघों ने भी शौचालयों की नियमित सफाई व्यवस्था की मांग की थी। इसलिए एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने शौचालयों को साफ रखने का नया तरीका निकाला है। अब परिषदीय विालयों के शौचालयों को साफ-सुथरा रखने के लिए शौचालय ब्यूटी कंपटीशन कराया जाएगा।
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा ने नए शौचालयों को प्रयोग करने से पहले एसएमसी अध्यक्ष या सदस्य से बाकायदा उद्घाटन करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शौचालय ब्यूटी कंपटीशन में प्रथम आने वाले स्कूल को तीन हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले स्कूल को दो हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले स्कूल को एक हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा।

खबर साभार :   डेली न्यूज एक्टिविस्ट




Enter Your E-MAIL for Free Updates :     


परिषदीय स्कूलों में होगा शौचालय ब्यूटी कंपटीशन : लखनऊ मण्डल की नई पहल Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.