72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : दूसरी काउंसिलिंग खत्म अब तीसरी का इंतजार
इलाहाबाद : अभ्यर्थियों की बेरुखी के चलते परिषदीय विद्यालयों के लिए 72825 शिक्षक भर्ती अभी तक पूरी नहीं हो पायी है। दूसरी काउंसिलिंग खत्म होने के बाद भी हर जिले में 15 से 20 प्रतिशत सीटें अभी खाली हैं। इसे भरने के लिए शासन को तीसरी काउंसिलिंग करानी होगी। हालांकि पहली की अपेक्षा दूसरी काउंसिलिंग की मेरिट काफी कम रही। एक पद पर दस अभ्यर्थियों को बुलाया गया, इसके बाद भी सारी सीटें नहीं भरी जा सकीं।
30 नवंबर 2011 को टीईटी मेरिट के आधार पर 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला। लेकिन सत्ता परिवर्तन होने पर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 15वां व 16वां संशोधन करके पांच दिसंबर 2012 को शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भर्ती करने का नया विज्ञापन निकाला। इसमें 30 से 40 हजार रुपये खर्च करके प्रदेशभर से पौने दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसकी काउंसिलिंग चार फरवरी 2013 को शुरू हो गई, जिसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। चार फरवरी 2013 को ही हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी। कुछ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए, जहां से पहले निकले विज्ञापन के आधार पर भर्ती करने का निर्णय हुआ। कोर्ट की फटकार लगने के बाद सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक प्रदेशभर में काउंसिलिंग कराई। दूसरी काउंसिलिंग 25 से 30 सितंबर तक चली। इसके बाद भी सारे पद नहीं भरे जा सके। इलाहाबाद में 1502 पद की पहली काउंसिलिंग में 149 ही शिक्षक मिले। दूसरी काउंसिलिंग के बाद भी शिक्षामित्रों में 135, पुरुष कला अनुसूचित जाति में दो, महिला कला अनुसूचित जनजाति में दो, महिला सामान्य विज्ञान में 35, अनुसूचित जाति में 42, अनुसूचित जनजाति में सात, अन्य पिछड़ा वर्ग 26 सहित कई पद खाली हैं। इलाहाबाद के डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना है कि हमने नियमानुसार अपना काम किया, आगे भी शासनादेश का पालन किया जाएगा।
30 नवंबर 2011 को टीईटी मेरिट के आधार पर 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला। लेकिन सत्ता परिवर्तन होने पर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 15वां व 16वां संशोधन करके पांच दिसंबर 2012 को शैक्षणिक मेरिट के आधार पर भर्ती करने का नया विज्ञापन निकाला। इसमें 30 से 40 हजार रुपये खर्च करके प्रदेशभर से पौने दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसकी काउंसिलिंग चार फरवरी 2013 को शुरू हो गई, जिसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। चार फरवरी 2013 को ही हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी। कुछ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए, जहां से पहले निकले विज्ञापन के आधार पर भर्ती करने का निर्णय हुआ। कोर्ट की फटकार लगने के बाद सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक प्रदेशभर में काउंसिलिंग कराई। दूसरी काउंसिलिंग 25 से 30 सितंबर तक चली। इसके बाद भी सारे पद नहीं भरे जा सके। इलाहाबाद में 1502 पद की पहली काउंसिलिंग में 149 ही शिक्षक मिले। दूसरी काउंसिलिंग के बाद भी शिक्षामित्रों में 135, पुरुष कला अनुसूचित जाति में दो, महिला कला अनुसूचित जनजाति में दो, महिला सामान्य विज्ञान में 35, अनुसूचित जाति में 42, अनुसूचित जनजाति में सात, अन्य पिछड़ा वर्ग 26 सहित कई पद खाली हैं। इलाहाबाद के डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना है कि हमने नियमानुसार अपना काम किया, आगे भी शासनादेश का पालन किया जाएगा।
72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : दूसरी काउंसिलिंग खत्म अब तीसरी का इंतजार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:55 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment