लगातार बढ़ रही है निजी स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या : गैर सरकारी संगठन प्रथम के सालाना सर्वेक्षण असर की रिपोर्ट
लगातार बढ़ रही है निजी स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या
सरकार लाख गुणवत्ता बढ़ाने का दावा करें
और सरकारी प्राइमरी स्कूलों को निजी स्कूलों से बराबरी की बात करे लेकिन
सरकारी स्कूलों पर आम जनता का विश्वास लगातार घट रहा है। गैर सरकारी संगठन
प्रथम के सालाना सर्वेक्षण असर (एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट) के
मुताबिक निजी स्कूल जाने वाले बच्चों का प्रतिशत 51.7 फीसदी है जबकि पिछले
वर्ष यह 49 फीसदी था।
यूपी उन पांच राज्यों में शामिल है जहां निजी स्कूल
जाने वाले विद्यार्थी 50 फीसदी से ज्यादा हैं। ‘असर’ ने अपनी रिपोर्ट जारी
कर दी है। इसके मुताबिक अब भी यूपी के सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है।
गणित व विज्ञान इस वर्ष सर्व शिक्षा अभियान की प्राथमिकता में था लेकिन
गणित की जांच में भी यहां के स्कूली बच्चे पिछले वर्ष की तुलना में फिसड्डी
रहे।
मसलन, कक्षा 3 के 23.3 फीसदी बच्चे ही घटाव (घटाना) कर सके। इसमें
भी सरकारी स्कूलों के छात्र 6.6 फीसदी हैं। पिछले वर्ष की तुलना में ये
प्रतिशत घटा है। वहीं कक्षा 8 के केवल 19.3 फीसदी बच्चे ही घटाने का सवाल
हल कर पाए। वहीं, अंग्रेजी पढ़ने की बात की जाए तो सरकारी स्कूलों के
कक्षा 8 के केवल 18.5 फीसदी बच्चे ही वाक्य पढ़ सके। वहीं निजी स्कूलों
स्तर इससे बेहतर है और यहां 47.2 फीसदी बच्चे अंग्रेजी के वाक्य पढ़ लेते
हैं।
10 हजार से ज्यादा बच्चे हुए सर्वे में शामिल- इस सर्वे में कक्षा एक
से 8 तक के स्कूल शामिल किए गए थे और यूपी में से इसे एससीईआरटी की सहायता
से किया गया। यूपी के कुल 1971 स्कूल व 10969 विद्यार्थी शामिल किए गए।
इसमें सरकारी, निजी, सहायताप्राप्त व प्राइमरी व जूनियर स्कूल शामिल थे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
लगातार बढ़ रही है निजी स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या : गैर सरकारी संगठन प्रथम के सालाना सर्वेक्षण असर की रिपोर्ट
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment